फरीदाबाद: दिल्ली से सटे ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में बीती देर रात सेक्टर 75 स्थित केएलजे सोसायटी में रहने वाले एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या (Businessman Murdered in Faridabad) कर दी गई. व्यापारी का शव उन्हीं की गाड़ी से बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. 35 वर्षीय मृतक अरविंद पलवल का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक बीती रात ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75 के केएलजे सोसायटी में रहने वाले बिजनेसमैन अरविंद का शव उनकी गाड़ी में मिला था. व्यापारी के सिर में गोली लगी थी. गाड़ी में शव होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया.
पुलिस के मुताबिक घटना के समय अरविंद के साथ उसके दो दोस्त थे, जो गोली लगने के बाद उसे निजी अस्पताल ले गए थे लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल इस मामले में हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.