ETV Bharat / city

हरियाणा के इन जिलों में विकास से पहले पहुंचती हैं पाबंदियां, जानें क्यों एनसीआर का दायरा कम करने की हो रही मांग - औद्योगिक नगरी पानीपत

हरियाणा का 57 फीसदी एरिया दिल्ली एनसीआर (HARYANA DEMAND REDUCE NCR AREA) में शामिल है. एनसीआर क्षेत्र के करीब पड़ने वाले प्रदेश के कुछ जिलों में विकास बहुत तेजी से हुआ, लेकिन जैसे ही दिल्ली से हरियाणा के एनसीआर जिले की दूरी बढ़ने लगी तो विकास पीछे चला गया. जिसकी वजह से हरियाणा के लोग अब इन जिलों को एनसीआर से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं. हरियाणा सरकार चाह रही है कि सिर्फ 100 किलोमीटर एरिया को ही एनसीआर का दायरा माना जाए.

HARYANA DEMANDING TO REDUCE NCR AREA
एनसीआर का दायरा कम करने की मांग.
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:40 PM IST

चंडीगढ़: देश की राजधानी दिल्ली में साल 1985 में बने कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की स्थापना की गई थी. वक्त के साथ इसका दायरा भी बढ़ता गया. हरियाणा के 14 जिले दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आते हैं. मतलब ये कि हरियाणा का 57 फीसदी एरिया दिल्ली एनसीआर में शामिल है. एनसीआर क्षेत्र के करीब पड़ने वाले प्रदेश के कुछ जिलों में विकास बहुत तेजी से हुआ, लेकिन जैसे ही दिल्ली से हरियाणा के एनसीआर जिले की दूरी बढ़ने लगी तो विकास पीछे चला गया. जिसकी वजह से हरियाणा के लोग अब इन जिलों को एनसीआर से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं. यहां के बाशिंदों को कहना है कि समय पर क्षेत्र का विकास तो नहीं हो पा रहा है, लेकिन पाबंदियां पहले लगा दी जाती हैं. ऐसे में लोगों की मांग है कि उनके जिले एनसीआर की श्रेणी से अलग किए जाए. इसके पीछे की एक और बड़ी वजह है. वो है 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहन बैन होने का नियम.

करनाल के लोगों तक नहीं पहुंचा विकास- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब 120 किमी दूर सीएम मनोहर लाल खट्टर के गृह जिले करनाल को साल 2014 में एनसीआर में शामिल किया गया था, ताकि इस जिले को विकास की नई राह पर ले जाया जाए. लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही जिले में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे, लेकिन स्थानीय लोगों पर यह मामला उल्टा ही पड़ गया. एनसीआर में शामिल होने के बाद से ही करनाल में महंगाई दोगुनी हो गई. प्रॉपर्टी से लेकर हर चीज महंगी हो गई है. एनजीटी की पाबंदियों की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी असर पड़ रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि जिले में विकास तो नहीं हो पा रहा है, लेकिन क्राइम और बेरोगजारी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है.

एनसीआर का दायरा कम करने की मांग.

विकास कम पाबंदिया ज्यादा- भिवानी जिले को कई साल पहले एनसीआर में शामिल किया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनसीआर के तहत विकास के लिए कोई बजट उन्हें अपने क्षेत्र में लगा हुआ नहीं मिलता. जबकि यहां पर होने वाले खनन कार्य व भवन निर्माण से जुड़े लोगों को अनेक पाबंदियों का सामना करना पड़ता है. जिससे जिले का व्यवसाय व रोजगार प्रभावित हो रहा है. औद्योगिक गतिविधियों में कमी आने की वजह से लोगों की आमदनी प्रभावित हो रही है. ऐसे में जिले के लोगों ने सरकार से एनसीआर के दायरे से बाहर करें. इतना ही नहीं जिले के लिए अलग से बजट का प्रावधान करें ताकि विकास की राह आसान हो सके.

औद्योगिक नगरी सबसे ज्यादा प्रभावित- देश विदेश में विख्यात हरियाणा का पानीपत जिला टेक्सटाइल, हैंडलूम, डाइंग और प्रिटिंग पर निर्भर है. यहां के उद्योगपतियों का कहना है कि पानीपत को एनसीआर में शामिल तो किया गया है, लेकिन सुविधाओं के बजाय यहां उद्योग धंधों से जुड़े लोगों को हमेशा परेशानी झेलनी पड़ती है. दिवाली में दिल्ली के आसपास एयर क्वालिटी खराब होने के कारण पानीपत में कोयले से चलने वाली डाइंग यूनिट्स को 2 महीने तक बंद कर दिया था. अब सितंबर माह तक कोयले से चलने वाली यूनिट्स को बायोमास और पीएनजी पर शिफ्ट करने का आदेश एनजीटी की ओर से जारी कर दिया गया है. यहां के कारोबारियों का कहना है कि एनसीआर में होने की वजह से एनजीटी की पाबंदियों का असर उनके कारोबार को प्रभावित करता है.

सरकार की सिफारिश का विरोध- राज्य सरकार के राजघाट को केंद्र मानकर हरियाणा राज्य के 100 किमी दायरे को एससीआर में शामिल करने की सिफारिश का भी पानीपत के उद्योगपति विरोध कर रहे हैं. उद्योगपतियों का कहना है कि औद्योगिक नगरी पानीपत दिल्ली से मजह 95 किमी दूरी पर है. ऐसे में पानीपत फिर एनसीआर के दायरे में आ जाएगा. उद्योगपतियों का कहना है कि अब वे दूसरे राज्यों में जाकर अपना उद्योग स्थापित करने की सोच रहे हैं, ताकि उन्हें बार-बार एनजीटी की पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है.

क्या कहती है हरियाणा सरकार- हरियाणा सरकार प्रदेश ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि राजधानी दिल्ली के राजघाट को केंद्र मानकर हरियाणा के 100 किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र को एनसीआर में शामिल कर लें, बाकि एरिया हरियाणा सरकार के अधीन कर दें, ताकि लाखों लोगों की परेशानी कम हो सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी बात केंद्र सरकार, खासकर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड तक पहुंचा चुके हैं.

NCR में शामिल हैं हरियाणा के ये जिले- हरियाणा के 14 जिले जो एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा हैं, उनमें करनाल, जींद, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, पलवल, पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक, नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं. राज्य का 57 फीसदी एरिया एनसीआर में शामिल है.

हरियाणा के इन जिलों को NCR में शामिल करने की वजह-

  • नए जिलों को एनसीआर में शामिल करने से दिल्ली में प्रवासियों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी. मुंबई में पिछले 10 साल में आबादी जहां 15 फीसदी बढ़ी. वहीं, दिल्ली की आबादी में 34 फीसदी का इजाफा हुआ.
  • आसपास के इलाकों की जमीन और पानी जैसे संसाधनों का दिल्ली को भी फायदा मिलेगा.
  • इन जिलों के विकास, स्मार्ट सिटी और मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट पर काम करने में तेजी आएगी. साथ ही, फंड में केंद्र से ज्यादा मिलेगा.
  • रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का फायदा होगा. दिल्ली-पानीपत के बीच 111 किमी, दिल्ली-अलवर के बीच 180 किमी और दिल्ली-मेरठ के बीच 90 किमी का कॉरिडोर बनेगा.
  • नेशनल कैपिटल रीजन (NATIONAL CAPITAL REGION) प्लानिंग बोर्ड अब तक एनसीआर के विकास के लिए 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन दे चुका है. इसकी योजनाएं सफल रही हैं. लोन की 100 फीसदी रिकवरी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.

क्यों हो रही NCR का दायरा घटाने की मांग- हरियाणा के लोग क्यों चाह रहे कि एनसीआर का दायरा घटे. आइए कुछ प्रमुख बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं...

  • 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहन बाहर करने का सबसे अधिक असर हरियाणा पर पडे़गा.
  • प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में सबसे अधिक ईट भट्ठे यहीं बंद होते हैं.
  • जब भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण फैलता है. सारा दोष हरियाणा पर आ जाता है.
  • खनन, स्टोन क्रेशर बंद होने और निर्माण कार्य पर रोक लगने से विकास की गति में धीमी पड़ जाती है.
  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्र सरकार की नई स्क्रैप पालिसी की वजह से हर साल लाखों पेट्रोल व डीजल वाहन चलन से बाहर करना पड़ेगा.
  • एनसीआर प्लानिंग बोर्ड (NCR PLANING BOARD) से उसके दायरे वाले जिलों के विकास के लिए जब धनराशि जारी की जाती है तो अधिक दूरी वाले जिलों को उसका खास फायदा नहीं मिल पाता.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के ब्लाइंड मैन राजाराम, आंखों में रोशनी नहीं, फिर भी वॉलीबॉल में प्वॉइंट लगाने में हासिल है महारत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चंडीगढ़: देश की राजधानी दिल्ली में साल 1985 में बने कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की स्थापना की गई थी. वक्त के साथ इसका दायरा भी बढ़ता गया. हरियाणा के 14 जिले दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आते हैं. मतलब ये कि हरियाणा का 57 फीसदी एरिया दिल्ली एनसीआर में शामिल है. एनसीआर क्षेत्र के करीब पड़ने वाले प्रदेश के कुछ जिलों में विकास बहुत तेजी से हुआ, लेकिन जैसे ही दिल्ली से हरियाणा के एनसीआर जिले की दूरी बढ़ने लगी तो विकास पीछे चला गया. जिसकी वजह से हरियाणा के लोग अब इन जिलों को एनसीआर से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं. यहां के बाशिंदों को कहना है कि समय पर क्षेत्र का विकास तो नहीं हो पा रहा है, लेकिन पाबंदियां पहले लगा दी जाती हैं. ऐसे में लोगों की मांग है कि उनके जिले एनसीआर की श्रेणी से अलग किए जाए. इसके पीछे की एक और बड़ी वजह है. वो है 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहन बैन होने का नियम.

करनाल के लोगों तक नहीं पहुंचा विकास- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब 120 किमी दूर सीएम मनोहर लाल खट्टर के गृह जिले करनाल को साल 2014 में एनसीआर में शामिल किया गया था, ताकि इस जिले को विकास की नई राह पर ले जाया जाए. लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही जिले में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे, लेकिन स्थानीय लोगों पर यह मामला उल्टा ही पड़ गया. एनसीआर में शामिल होने के बाद से ही करनाल में महंगाई दोगुनी हो गई. प्रॉपर्टी से लेकर हर चीज महंगी हो गई है. एनजीटी की पाबंदियों की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी असर पड़ रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि जिले में विकास तो नहीं हो पा रहा है, लेकिन क्राइम और बेरोगजारी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है.

एनसीआर का दायरा कम करने की मांग.

विकास कम पाबंदिया ज्यादा- भिवानी जिले को कई साल पहले एनसीआर में शामिल किया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनसीआर के तहत विकास के लिए कोई बजट उन्हें अपने क्षेत्र में लगा हुआ नहीं मिलता. जबकि यहां पर होने वाले खनन कार्य व भवन निर्माण से जुड़े लोगों को अनेक पाबंदियों का सामना करना पड़ता है. जिससे जिले का व्यवसाय व रोजगार प्रभावित हो रहा है. औद्योगिक गतिविधियों में कमी आने की वजह से लोगों की आमदनी प्रभावित हो रही है. ऐसे में जिले के लोगों ने सरकार से एनसीआर के दायरे से बाहर करें. इतना ही नहीं जिले के लिए अलग से बजट का प्रावधान करें ताकि विकास की राह आसान हो सके.

औद्योगिक नगरी सबसे ज्यादा प्रभावित- देश विदेश में विख्यात हरियाणा का पानीपत जिला टेक्सटाइल, हैंडलूम, डाइंग और प्रिटिंग पर निर्भर है. यहां के उद्योगपतियों का कहना है कि पानीपत को एनसीआर में शामिल तो किया गया है, लेकिन सुविधाओं के बजाय यहां उद्योग धंधों से जुड़े लोगों को हमेशा परेशानी झेलनी पड़ती है. दिवाली में दिल्ली के आसपास एयर क्वालिटी खराब होने के कारण पानीपत में कोयले से चलने वाली डाइंग यूनिट्स को 2 महीने तक बंद कर दिया था. अब सितंबर माह तक कोयले से चलने वाली यूनिट्स को बायोमास और पीएनजी पर शिफ्ट करने का आदेश एनजीटी की ओर से जारी कर दिया गया है. यहां के कारोबारियों का कहना है कि एनसीआर में होने की वजह से एनजीटी की पाबंदियों का असर उनके कारोबार को प्रभावित करता है.

सरकार की सिफारिश का विरोध- राज्य सरकार के राजघाट को केंद्र मानकर हरियाणा राज्य के 100 किमी दायरे को एससीआर में शामिल करने की सिफारिश का भी पानीपत के उद्योगपति विरोध कर रहे हैं. उद्योगपतियों का कहना है कि औद्योगिक नगरी पानीपत दिल्ली से मजह 95 किमी दूरी पर है. ऐसे में पानीपत फिर एनसीआर के दायरे में आ जाएगा. उद्योगपतियों का कहना है कि अब वे दूसरे राज्यों में जाकर अपना उद्योग स्थापित करने की सोच रहे हैं, ताकि उन्हें बार-बार एनजीटी की पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है.

क्या कहती है हरियाणा सरकार- हरियाणा सरकार प्रदेश ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि राजधानी दिल्ली के राजघाट को केंद्र मानकर हरियाणा के 100 किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र को एनसीआर में शामिल कर लें, बाकि एरिया हरियाणा सरकार के अधीन कर दें, ताकि लाखों लोगों की परेशानी कम हो सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी बात केंद्र सरकार, खासकर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड तक पहुंचा चुके हैं.

NCR में शामिल हैं हरियाणा के ये जिले- हरियाणा के 14 जिले जो एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा हैं, उनमें करनाल, जींद, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, पलवल, पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक, नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं. राज्य का 57 फीसदी एरिया एनसीआर में शामिल है.

हरियाणा के इन जिलों को NCR में शामिल करने की वजह-

  • नए जिलों को एनसीआर में शामिल करने से दिल्ली में प्रवासियों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी. मुंबई में पिछले 10 साल में आबादी जहां 15 फीसदी बढ़ी. वहीं, दिल्ली की आबादी में 34 फीसदी का इजाफा हुआ.
  • आसपास के इलाकों की जमीन और पानी जैसे संसाधनों का दिल्ली को भी फायदा मिलेगा.
  • इन जिलों के विकास, स्मार्ट सिटी और मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट पर काम करने में तेजी आएगी. साथ ही, फंड में केंद्र से ज्यादा मिलेगा.
  • रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का फायदा होगा. दिल्ली-पानीपत के बीच 111 किमी, दिल्ली-अलवर के बीच 180 किमी और दिल्ली-मेरठ के बीच 90 किमी का कॉरिडोर बनेगा.
  • नेशनल कैपिटल रीजन (NATIONAL CAPITAL REGION) प्लानिंग बोर्ड अब तक एनसीआर के विकास के लिए 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन दे चुका है. इसकी योजनाएं सफल रही हैं. लोन की 100 फीसदी रिकवरी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.

क्यों हो रही NCR का दायरा घटाने की मांग- हरियाणा के लोग क्यों चाह रहे कि एनसीआर का दायरा घटे. आइए कुछ प्रमुख बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं...

  • 10 साल पुराने पेट्रोल और 15 साल पुराने डीजल वाहन बाहर करने का सबसे अधिक असर हरियाणा पर पडे़गा.
  • प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में सबसे अधिक ईट भट्ठे यहीं बंद होते हैं.
  • जब भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण फैलता है. सारा दोष हरियाणा पर आ जाता है.
  • खनन, स्टोन क्रेशर बंद होने और निर्माण कार्य पर रोक लगने से विकास की गति में धीमी पड़ जाती है.
  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्र सरकार की नई स्क्रैप पालिसी की वजह से हर साल लाखों पेट्रोल व डीजल वाहन चलन से बाहर करना पड़ेगा.
  • एनसीआर प्लानिंग बोर्ड (NCR PLANING BOARD) से उसके दायरे वाले जिलों के विकास के लिए जब धनराशि जारी की जाती है तो अधिक दूरी वाले जिलों को उसका खास फायदा नहीं मिल पाता.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के ब्लाइंड मैन राजाराम, आंखों में रोशनी नहीं, फिर भी वॉलीबॉल में प्वॉइंट लगाने में हासिल है महारत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.