चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. शनिवार और रविवार के लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी.
चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी सिंह बदनौर की ओर से ये आदेश जारी किया गया है. जिसकी जानकारी प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट करके दी है. वहीं, चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही होगा.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को शहर में 116 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 2631 पहुंच गई. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1170 है. शहर में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1426 तक पहुंच गई है.
हरियाणा में शनिवार-रविवार सभी दुकानें और दफ्तर रहेंगे बंद
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. अब से हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है.
हरियाणा से पहले पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया और अब से हरियाणा में भी सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि जो जरूरी दुकानें खुलेंगी, उनमें किन-किन को शामिल किया गया है. फिलहाल मेडिकल और उससे जुड़ी दुकानें खुल सकती हैं.
ये भी पढ़ें-बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे