G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम इटली रवाना
भारत के विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 31 अक्टूबर तक इटली के रोम में रहेंगे. वह इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम रवाना हो चुके हैं. इस दौरान वह पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे.
अमित शाह आज लखनऊ में भाजपा के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के प्रवास पर राजधानी लखनऊ आ रहे हैं और यहां आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न संगठनात्मक बैठक करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.
क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान आज होंगे जेल से रिहा
आर्यन खान आज जेल से रिहा होंगे. उन्हें गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी. गौरतलब है कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.
यूएमआई का 14वां सम्मेलन आज
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में आज शहरी गतिशीलता भारत (UMI) सम्मेलन के 14वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी उद्घाटन और समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे.
टी-20 वर्ल्ड कप की सुपर-12 स्टेज में आज दो मैच
टी-20 वर्ल्ड कप की सुपर-12 स्टेज में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत के लिहाज से दूसरा मुकाबला अहम है. भारत के ग्रुप से पाकिस्तान अब तक अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप में टॉप पर है. जबकि अफगानिस्तान भी दूसरी जीत की तलाश में होगा.