केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी के लिए संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में प्रदर्शन करेगा
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य मांगों को लेकर आज किसान पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदर्शन करेंगे. आज ही किसान आंदोलन के 11 महीने भी पूरे हो रहे हैं.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करेंगे. हुड्डा अपने सरकारी आवास पर सुबह करीब 11 बजे मीडिया से बात करेंगे और प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय रखेंगे.
आज गोविंद कांडा का प्रचार करने आएंगे दुष्यंत चौटाला
ऐलनाबाद उपचुनाव में अब बस कुछ ही दिन का वक्त बचा है. बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा के प्रचार की कमान संभालने के लिए आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद सिरसा पहुंच रहे हैं. आज दुष्यंत गोविंद कांडा के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे.
चीन और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच कतर में होगी मुलाकात
आज चीन और तालिबान के प्रतिनिधियों की एक बैठक कतर में होगी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक दैनिक ब्रीफिंग में ये जानकारी दी. उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति और संयुक्त चिंता के मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आज बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत पर सुनवाई होनी है. उनकी जमानत याचिका को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट और सेशन कोर्ट दोनों ने खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 26 October 2021 राशिफल : वृषभ, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ राशि वालों की आय में होगी वृद्धि