हरियाणा सरकार की 7 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे कंवरपाल गुर्जर
हरियाणा सरकार के सात साल पूरा होने को लेकर आज शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सरकार की बीते सात साल की उपलब्धियों को मीडिया के माध्यम से जनता के बीच रखेंगे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर करनाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश में पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की मोदी करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश का एकदिवसीय दौरा कर रहे हैं. इस दौरान नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के साथ ही वह प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
आर्यन ड्रग्स केस में NCB एक्ट्रेस अनन्या पांडे से आज तीसरी बार पूछताछ करेगी
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री अनन्या पांडे को आज तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले दो बार एनसीबी अनन्या पांडे से पूछताछ कर चुकी है.
खाद्य तेलों के भंडारण की समीक्षा
केंद्र सरकार आज एक बैठक कर खाद्य तेलों को भंडार रखने की सीमा के अपने आदेश पर राज्यों द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा करेगा. केंद्र ने बीते 10 अक्टूबर को घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने और उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए, कुछ आयातकों और निर्यातकों को छोड़कर, खाद्य तेलों और तिलहनों के व्यापारियों पर 31 मार्च तक के लिए भंडारण सीमा तय कर दी थी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
केंद्र सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त आज ओपन कर रही है. इसमें निवेश करके गोल्ड खरीद सकते हैं. सरकार की ओर से आम जनता के लिए सस्ता सोना ऑफर किया जा रहा है यानी आप बाजार मूल्य से सस्ते में गोल्ड खरीद सकते हैं. यह सब्स्क्रिप्शन के लिए 5 दिन ओपन रहेगा.
टी20 विश्व कप 2021
सुपर-12 राउंड में ग्रुप-2 के मुकाबले में आज अफगानिस्तान बनाम बी-1 के बीच मैच खेला जाएगा. मैच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में होगा