ऐलनाबाद उपचुनाव की आज होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हरियाणा की ऐलनाबाद (Ellenabad Bypoll Counting) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. कुल 16 राउंड में ये मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी और कमिश्नर अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर लॉ भवन में बनाए गए पोलिंग बूथ का सोमवार को निरीक्षण किया.
आज चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक
चंडीगढ़ में आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे ये बैठक होगी. बैठक में विधानसभा के 1 दिन के विशेष सत्र के साथ-साथ शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही सरकार द्वारा की गई कुछ अहम घोषणाओं पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है.
उपचुनाव: आज देश में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना
13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में 3 लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. इन सीटों पर शनिवार को उपचुनाव हुए थे.
आज धनतेरस, जानिए खरीदारी के शुभ-मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी
धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) का दिन सुख-समृद्धि पाने का दिन है. इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करने से पूरे साल घर में बरकत रहती है. इस बार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष योग बन रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी यूरोप दौरे के आखिरी दिन माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स से मुलाकात करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं. आज इस दौरे का आखिरी दिन है. आज पीएम मोदी माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के साथ मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 2 नवंबर 2021 राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन