अलीगढ़ में पीएम मोदी आज विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap Singh) के नाम पर एएमयू के बगल में बनने वाले नए विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.
राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में आज होगी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार दोपहर को केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Council of Ministers Meeting) की बैठक करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी. इसके लिए दोपहर पौने चार बजे का समय तय किया गया है.
अयोध्या की रामलीला के लिए सरयू तट पर लक्ष्मण किला में भूमि पूजन किया जाएगा
रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर फिल्मी हस्तियां रामलीला में नज़र आएंगी. इस भव्य रामलीला के लिए 14 सितंबर को सरयू तट पर स्थित लक्ष्मण किला पर भूमि पूजन किया जाएगा. इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
टेक कंपनी एपल आईफोन 13 सीरीज आज लॉन्च करेगी
अमेरिकी कंपनी एपल अपने iPhone 13 को पूरी तरह लॉन्च करने के लिए तैयार है. iPhone 13 को कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए आज होने जा रहे इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. इस इवेंट में कंपनी एक नहीं बल्कि 4 आईफोन्स लॉन्च करेगी, जिनमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं.
सौर मंडल का सबसे रहस्यमयी और विशाल ग्रह नेपच्यून आज आएगा पृथ्वी के सर्वाधिक निकट
सितंबर का महीना आकर्षक खगोलीय घटनाओं से भरा रहा. अब सौर मंडल का रहस्यमयी और विशाल ग्रह नेपच्यून आज पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब आ रहा है. दूरबीन की सहायता से इसे देखा भी जा सकेगा. रात को आकाश में चौथाई चंद्रमा की आभा में नेपच्यून अपने सबसे चमकीले नीले रंग में नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 14 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, धनु, कुम्भ राशि वालों के लिए आज का दिन है खास