देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
कोरोना को लेकर पीएम का संबोधन
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह संबोधन रात 8 बजे होगा. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा के लिए बैठक भी बुलाई है.
आज से लेकर 31 मार्च तक कोई परीक्षा नहीं
कोरोना वायरस के चलते मानव संसाधन मंत्रालय ने आज से लेकर 31 मार्च के बीच होने वाली क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है. अब ये परीक्षाएं 31 मार्च के बाद कराई जाएंगी.
एमपी फ्लोर टेस्ट को लेकर होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग वाली शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर सुनवाई करेगा. बता दें कि कमलनाथ सरकार के बहुमत परीक्षण नहीं कराने के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और 9 भाजपा विधायकों ने याचिका दायर की है.
निर्भया कांड के आरोपी की पत्नी की याचिका पर सुनवाई
निर्भया कांड के आरोपी अक्षय की पत्नी ने बिहार के औरंगाबाद की अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है. दायर अर्जी में अक्षय की पत्नी ने कहा कि वो विधवा बनकर नहीं जी सकती, इसलिए उसे तलाक दिया जाए. औरंगाबाद कोर्ट में इस अर्जी पर आज सुनवाई होगी. बता दें कि अक्षय ठाकुर और उसके तीन साथियों को 20 मार्च को फांसी दी जाने वाली है.
कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी मामले में सुनवाई
जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में आज विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी.
मास्क-सैनिटाइजर की काला बाजारी पर कसेगी नकेल
चंडीगढ़ में मास्क और सैनिटाइजर की काला बाजारी को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है. इसके लिए ड्रग विभाग आज छापामारी कर सकता है.