हरियाणा की दिन की बड़ी चुनावी खबरें-
गुरुग्राम: सीएम खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची पटौदी
सीएम खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुग्राम के पटौदी विधानसभा में पहुंची. मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कामकाज का ब्यौरा देते हुए लोगों से आगामी चुनाव में बीजेपी को जिताने का आह्वान किया
अंबाला: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली अहम बैठक
बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अंबाला पहुंचे. जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे. नड्डा ने अंबाला में तीन जिलों की दस विधानसभा सीटों के प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
चंडीगढ़: अभय चौटाला ने बागी विधायकों को बताया गद्दार
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी और बीजेपी में शामिल हुए इनेलो के विधायकों को एक बार फिर से गद्दार करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर ये विधायक जनता के बीच जाकर माफी मांगते हैं तो उसके बाद इनके विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं की सलाह लेकर इनको माफ करने पर विचार किया जा सकता है.
दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा कांग्रेस में किया बदलाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव और हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी के बीच ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने हरियाणा में बड़ा बदलाव किया है. एआईसीसी ने राकेश खानपुर और देवेंद्र लक्की को हरियाणा कांग्रेस के एससी सेल के स्टेट कोर्डिनेटर के तौर पर नियुक्ति किया गया है.
फतेहाबाद: दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर साधा निशाना
जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने फतेहाबाद में जेजेपी-बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को रैली के दौरान लट्ठ भेंट किया है, तब से बीजेपी के कार्यकर्ता लठम-लठ होते नजर आ रहे हैं.
झज्जर: मुख्यमंत्री खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची बादली
सीएम खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा झज्जर के बादली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां सीएम ने कहा कि अगली बार सरकार बनने पर बादली को गांव से हटाकर नगरपालिका का दर्जा दिया जाएगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल के साथ कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे.
अंबाला: साध्वी प्रज्ञा के बयान को 'गब्बर' ने बताया बकवास
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा द्वारा बीजेपी के नेताओं के निधन के पीछे विपक्ष द्वारा काला जादू किये जाने के बयान को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया बकवास. विज ने साध्वी प्रज्ञा ऐसे बयान नहीं देने की नसीयत भी दी.
भिवानी: दुष्यंत चौटाला ने रात को भी चुनावी यात्रा
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला रात को भी चुनावी तैयारियों में जुटे रहे. पूर्व सांसद ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देर रात भिवानी के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव ढाणा नरसान में अपने एक कार्यकर्ता के घर खाना भी खाया.
रोहतक: मनीष ग्रोवर का पूर्व सीएम हुड्डा पर जुबानी हमला
हरियाणा सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पूर्व सीएम हुड्डा पर हमला बोलते कहा कि लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी मुकाबला दिलचस्प नहीं रहेगा क्योंकि हुड्डा की जमीन खिसक रही है. राहुल और सोनिया गांधी ने हुड्डा के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं.
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े गए 2 लाख नए मतदाता
हरियाणा में चुनाव आयोग की तरफ से नए मतदाताओं को जोड़ने का जोरों से चल रहा है. हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में 2 लाख 21 हजार 713 नए मतदाता जुड़े हैं. हरियाणा में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 82 लाख 98 हजार 714 पहुंच गई है.