ETV Bharat / city

मिशन वंदे भारत: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट - यूक्रेन से भारतीय एयरलिफ्ट

मिशन वंदे भारत के तहत विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं. इस मिशन के तहत शनिवार को कीव (यूक्रेन) से दिल्ली होते हुए एक स्पेशल फ्लाइट चंडीगढ़ में लैंड हुई. इस फ्लाइट में विभिन्न राज्यों के 144 यात्रियों को यूक्रेन से एयरलिफ्ट किया गया है.

mission vande bharat ukraine
mission vande bharat flight chandigarh
author img

By

Published : May 31, 2020, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को मिशन वंदे भारत के तहत एयरलिफ्ट करके अपने देश लाया जा रहा है. अब मिशन वंदे भारत का दूसरा फेज शुरू हो चुका है. दूसरे फेज के दौरान एक स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन देश में फंसे चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लोगों को लेकर चंडीगढ़ पहुंची है.

कई राज्यों के लोगों को यूक्रेन से किया एयरलिफ्ट

ये स्पेशल फ्लाइट विभिन्न राज्यों से 144 यात्रियों को लेकर रविवार सुबह सवा तीन बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस फ्लाइट में चंडीगढ़ के दो, हिमाचल प्रदेश के 54, हरियाणा के 53, राजस्थान का एक यात्री और पंजाब के 34 यात्री एयरलिफ्ट किए गए हैं.

mission vande bharat chandigarh
यूक्रेन में फंसे हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के लोगों को मिशन वंदे भारत के तहत एयरलिफ्ट किया गया.

ये सभी लोग लॉकडाउन के बाद से ही यूक्रेन में फंस गए थे. इन यात्रियों ने भारत पर पहुंचने पर खुशी जाहिर की और भारत सरकार का धन्यवाद किया. वहीं चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि इस फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट को पूरी रात ऑपरेशनल किया गया. इसमें सभी एजेंसियों ने मिलकर सहयोग किया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान पंजाब सरकार, हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन, हिमाचल प्रदेश सरकार, सीआईएसएफ, पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संबंधित स्टाफ और बाकी संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. सभी अधिकारियों व एजेंसियों ने उचित समन्वय के साथ मिलकर काम किया, ताकि इन यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को मिशन वंदे भारत के तहत एयरलिफ्ट करके अपने देश लाया जा रहा है. अब मिशन वंदे भारत का दूसरा फेज शुरू हो चुका है. दूसरे फेज के दौरान एक स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन देश में फंसे चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लोगों को लेकर चंडीगढ़ पहुंची है.

कई राज्यों के लोगों को यूक्रेन से किया एयरलिफ्ट

ये स्पेशल फ्लाइट विभिन्न राज्यों से 144 यात्रियों को लेकर रविवार सुबह सवा तीन बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस फ्लाइट में चंडीगढ़ के दो, हिमाचल प्रदेश के 54, हरियाणा के 53, राजस्थान का एक यात्री और पंजाब के 34 यात्री एयरलिफ्ट किए गए हैं.

mission vande bharat chandigarh
यूक्रेन में फंसे हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के लोगों को मिशन वंदे भारत के तहत एयरलिफ्ट किया गया.

ये सभी लोग लॉकडाउन के बाद से ही यूक्रेन में फंस गए थे. इन यात्रियों ने भारत पर पहुंचने पर खुशी जाहिर की और भारत सरकार का धन्यवाद किया. वहीं चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि इस फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट को पूरी रात ऑपरेशनल किया गया. इसमें सभी एजेंसियों ने मिलकर सहयोग किया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान पंजाब सरकार, हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन, हिमाचल प्रदेश सरकार, सीआईएसएफ, पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संबंधित स्टाफ और बाकी संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. सभी अधिकारियों व एजेंसियों ने उचित समन्वय के साथ मिलकर काम किया, ताकि इन यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.