चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है. हाई कोर्ट में कार्यरत ग्रेड 1 की सुप्रिडेंट के पति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हाई कोर्ट में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, कई दिनों से सुप्रिडेंट ऑफिस आ रही थीं.
अदालतों में कोरोना का कहर
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जैसे ही ये खबर मिली उसके बाद हाई कोर्ट की कई शाखाओं को फिलहाल अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. जिसमें रजिस्ट्रार ऑफिस, गैजेट 2 ब्रांच असिस्टेंट रजिस्ट्रार व डिप्टी रजिस्ट्रार गैजेट 2 ब्रांच शामिल है. इसके अलावा हाई कोर्ट की पेंशन ब्रांच के एक क्लर्क में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं जिसके बाद उसे सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को अभी नहीं होगा अतिरिक्त DA का भुगतान, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
इसके अलावा हरियाणा में दो एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इलाज लगातार जारी है. इससे पहले 500 जुडिशल ऑफिसर, उनके स्टाफ मेंबर और उनके परिवारों को होम क्वारंटीन किया गया है क्योंकि ये लोग कोर्ट में पेश होने आए कोरोना पॉजिटिव आरोपी के कांटेक्ट में आए थे. फिलहाल हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की जा रही है.
चंडीगढ़ और हरियाणा में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि चंडीगढ़ और हरियाणा में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. चंडीगढ़ शहर में मंगलवार को कोरोना से सातवीं मौत हुई है और पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 492 हो गई है जिसमें से 84 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं हरियाणा में मंगलवार दोपहर तक 17,770 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें 4,101 केस एक्टिव हैं और 276 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना से हुई सातवीं मौत, पांच नए मरीज आए सामने