चंडीगढ़: वुमेन टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया में अपना परचम लहराने के लिए तैयार है. भारतीय टीम में इस बार हरियाणा की एक खिलाड़ी पर पूरी दुनिया की नज़रें हैं
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगर वर्ल्ड पर कब्जा करना है तो रोहतक की बल्लेबाज शैफाली वर्मा का रोल बेहद अहम होगा. सबसे कम उम्र में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली शैफाली भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगी.
खुद सचिन तेंदुलकर ने भी शैफाली की हौसला अफजाई के लिए ट्वीट कर उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं. अब हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने भी शैफाली वर्मा के संघर्ष पर बना एक प्रोमो ट्वीट किया है.
-
It’s time for ICC Women’s #T20WorldCup and there’s no stopping the Women in Blue, as they #TakeOnTheWorld. Kyunki naam wahi karte hain jo koi mauka nahi chhodte!
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Cheer for Team India, and watch them LIVE starting 21st Feb, on Star Sports. pic.twitter.com/jbxjDq3EvK
">It’s time for ICC Women’s #T20WorldCup and there’s no stopping the Women in Blue, as they #TakeOnTheWorld. Kyunki naam wahi karte hain jo koi mauka nahi chhodte!
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 13, 2020
Cheer for Team India, and watch them LIVE starting 21st Feb, on Star Sports. pic.twitter.com/jbxjDq3EvKIt’s time for ICC Women’s #T20WorldCup and there’s no stopping the Women in Blue, as they #TakeOnTheWorld. Kyunki naam wahi karte hain jo koi mauka nahi chhodte!
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 13, 2020
Cheer for Team India, and watch them LIVE starting 21st Feb, on Star Sports. pic.twitter.com/jbxjDq3EvK
खास बात ये है कि शैफाली वर्मा ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्धशतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के बरसों पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. अब टीम इंडिया के फैन्स को भी यही उम्मीद है कि शैफाली अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करेंगी.