चंडीगढ़: सिरसा के रानिया से इनेलो विधायक रामचंद्र कंबोज का इस्तीफा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने मंजूर कर लिया है. विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस महीने की 15 तारीख को रामचंद्र कंबोज द्वारा इस्तीफा भेजा गया था जो कि अब उन्हें मिल गया है उन्होंने कहा कि इस पर फैसला लेते हुए उन्होंने कंबोज का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
बता दें कि विधायक रामचंद्र कंबोज हाल ही में इनेलो के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. रामचंद्र कंबोज ने इनेलो पार्टी में चल रही पारिवारिक लड़ाई को जिम्मेदार बताते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़ें- 15 घंटे तक चली बिश्नोई परिवार पर IT की रेड, भजनलाल की विरासत को खत्म करना चाहती है BJP-भव्य
परिवारिक कलह के कारण पार्टी पिछले साल टूटी थी इनेलो
परिवारिक कलह के कारण पिछले साल इनेलो दो फाड़ हो गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते और हिसार के तत्कालीन सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपनी अलग पार्टी जननायक जनता पार्टी का गठन किया था. तभी से इनेलो नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. वहीं हाल में हुए लोकसभा चुनाव में इनेलो के सभी 10 सीटों के उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे.
ये विधायक हुए पार्टी से अलग
विधायक रामचंद्र कंबोज के अलावा पांच विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इनमें नलवा से रणबीर सिंह गंगवा, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, हथीन से केहर सिंह रावत, जुलाना से परमिंद्र सिंह ढुल और नूंह से जाकिर हुसैन शामिल हैं. हालांकि रामचंद्र कंबोज ने अभी बीजेपी का दामन नहीं थामा है.
चार विधायक जेजेपी के साथ
चार विधायक-डबवाली से नैना सिंह चौटाला, दादरी से राजदीप सिंह फौगाट, नरवाना से पिरथी सिंह नंबरदार और उकलाना से अनूप धानक दुष्यंत चौटाला की जेजेपी का समर्थन कर रहे हैं.
अशोक अरोड़ा ने की खट्टर से मुलाकात
पिछले सप्ताह पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रहे एवं वर्तमान में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा भी सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर चुके हैं.