चंडीगढ़: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक रैली के दौरान कई बड़ी बातें कही थीं. जिसमें उन्होंने अनुच्छेद-370 का समर्थन न करने के लिए अपनी पार्टी को भी घेरा था और कहा था कि कांग्रेस अब पुरानी कांग्रेस नहीं रही.
इस पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम ने जो कहा ठीक कहा है. हुड्डा ने अनुच्छेद-370 का जो समर्थन किया है बिल्कुल ठीक किया है, लेकिन जिस तरह महाभारत के युद्ध में अर्जुन असमंजस की स्थिति में थे, वैसे ही हुड्डा भी किन्तु और परन्तु में उलझे हुए हैं.
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा रैली में उनकी सरकार आने पर चार उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर रामबिलास शर्मा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा काफी लेट हो गए हैं और उनको इस पर फैसला 21 फरवरी 2016 से पहले लेना चाहिए था. ये बातें उन्हें पहले कहनी थी, अब तो वो केवल हमारे पीछे चलने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति पर रामबिलास शर्मा ने करनाल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि करनाल प्रशासन ने बेहतरीन काम करते हुए नौ लोगों की जान बचाई है.
बता दें कि रविवार को यमुना में अचानक पानी बढ़ने की वजह से, करनाल के इंद्री इलाके के गांव गढ़पुर टापू के रहने वाले 9 सदस्यों का एक परिवार बाढ़ में फंस गया था. इस परिवार को बचाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया गया था.