चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी जो कि पूरे देश में पूरी तरह से सफल रहा है. हरियाणा में भी लोग घरों में रहे और जनता कर्फ्यू के दौरान पूरा सहयोग किया किया.
हरियाणा के अलावा पंजाब, यूपी, उत्तराखंड़, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि जनता कर्फ्यू के दौरान बड़े जिलों में क्या हाल रहा.
- अंबाला - जनता कर्फ्यू की अपील का असर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर बखूबी देखने को मिला. यहां पर रेल यात्री और रेल अधिकारियों की कम आवाजाही देखने को मिली. जनता कर्फ्यू को देखते हुए अंबाला की सड़कों के साथ-साथ अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा. पीएम की जनता कर्फ्यू की अपील पर लोग घर में ही रहे.
- भिवानी- जनता कर्फ्यू के दौरान जहां लोग घरों मे रहे वहीं भिवानी नगर परिषद के द्वारा अनूठी पहल की गई. नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों ने भिवानी शहर के अनेक चौक चौराहों व दुकानों के मुख्य द्वारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया और उसी के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए शहर के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया.
- जींद- जनता कर्फ्यू की अपील का जींद में खासा अच्छा असर देखने को मिला. यहां लोग घरों मे रहे, सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं दो जुड़वां बच्चों ने अपने घर की बालकनी में खड़े होकर सुबह से ही कोरोना के खिलाफ पियानो बजाकर लोगों को उत्साह बढ़ाया.
- हिसार- कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किया गया जनता कर्फ्यू हिसार में शत-प्रतिशत सफल रहा. शहर में व्यस्ततम इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी सुनसान नजर आए. वहीं रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का यात्री नजर आए जो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. शहर के सभी शॉपिंग मॉल से लेकर दुकान और ढाबे बंद रहे.
- नूंह- प्रधानमंत्री मोदी का जनता कर्फ्यू का आह्वान नूंह में पूरी तरह से सफल रहा. बड़े शहरों से लेकर दूर छोटे गांवों तक भी इसका असर पूरी तरह से देखने को मिला. जिन कस्बों ,गांव, शहरों में अक्सर भीड़भाड़ से जाम जैसा नजारा रहता था, वहां एक भी दुकान खुली नहीं थी. सड़कें पूरी तरह से सुनसान रही.
- करनाल- सीएम सिटी करनाल में जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला. सुबह से ही यहां सभी बाजार बंद रहे. लोगों की आवाजाही भी थमी हुई नजर आई. जनता कर्फ्यू की वजह से शहर भर में सन्नाटा पसरा है.
- रोहतक- जनता कर्फ्यू के दौरान रोहतक में लोग अपने घरों में ही रहे. हर रोज हजारों वाहनों का भार झेलने वाली सड़कें खाली नजर आई. यही नहीं शहर व गांव में गलियां बिल्कुल सुनसान दिखाई दी. वहीं प्रशासन ने इस जनता कर्फ्यू के लिए जहां लोगों का धन्यवाद किया और रोहतक जिले को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम किया.
- पंचकूला- बाकी जिलों की तरह पंचकूला में भी जनता कर्फ्यू सफल रहा. यहां भी लोग पूरे दिन घरों में रहे और शाम को 5 बजे 5 मिनट तक थाली और ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे, डॉक्टरों, नर्सों, सुरक्षाकर्मियों का आभार जताया.
- गुरुग्राम- साइबर सिटी में सुबह से ही छोटे-बड़े बाजारों में और सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. लोग अपने घरों मे ही रहे. केवल मेडिकल स्टोर, आवश्यक वस्तुओं की ही इक्का-दुक्का दुकानें खुली रही.
- फरीदाबाद- दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी जनता कर्फ्यू के चलते लोग घरों मे ही रहे. फरीदाबाद रेलवे स्टेशन सुनसान पड़ा रहा जहां से कभी कई लाख लोगों की रोजाना आवागमन रहता था.
क्या है हरियाणा में ताजा स्थिति ?
फिलहाल कोरोना वायरस को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला जिले लॉकडाउन कर दिए गए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो जनता कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है.
पूरी दुनिया पर कोरोना की मार
हरियाणा के अलावा पंजाब, यूपी, उत्तराखंड़, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. कहीं पर पूरे राज्य में लॉकडाउन किया गया है तो किसी राज्य में कुछ जिलों में लॉकडाउन किया गया है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान मैडिकल स्टोर और दैनिक जरूरतों की चीजों वाली दुकान खुली रहेंगी.
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया है. कोरोना वायरस अब तक 170 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक अब तक 354 लोग इसकी चपेट में हैं और अब तक 7 लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना से लड़ाई : राजस्थान, पंजाब और उड़ीसा ने किया बंदी का फैसला