चंडीगढ़: शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी में एक 30 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम परिजनों को क्वारंटीन करने रात 11 बजे उसके घर पहुंची. इस मरीज के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 28 हो गई है.
बापूधाम कॉलोनी में रहने वाला कोरोना संक्रमित युवक सेक्टर 32 जीएमसीएच में वार्ड अटेंडेंट है. उसकी ड्यूटी अस्पताल की जनरल सर्जरी ऑपरेशन थियेटर सी ब्लॉक लेवल 2 में है. कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे शुक्रवार सुबह ही आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था. दोपहर 1 बजे उसका जांच का नमूना लिया गया. रात 9 बजे उसकी रिपोर्ट आई जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इसके बाद जीएमसीएच-32 के डॉक्टरों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताया. जानकारी मिलने के बाद रात में ही टीम उसके घर के सदस्यों को क्वारंटीन करने पहुंच गई. संक्रमित के परिवार में उसकी पत्नी, सात महीने की बेटी, माता-पिता और एक छोटा भाई भी है. ये सभी शुक्रवार की सुबह तक नरेंद्र के साथ थे.
ऐसी स्थिति में उसके परिवार के इन सभी सदस्यों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. नरेंद्र ने बताया कि उसे दो दिन से हल्का बुखार आ रहा था. उसने दवा ली तो वो ठीक हो गया. फिर से बुखार आया तो नरेंद्र शुक्रवार को जीएमसीएच दिखाने आया.
वहां कोरोना टेस्ट के लिए उसका जांच का नमूना लिया गया. उसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. कोरोना की चपेट में आने वाले पीड़ित युवक की ड्यूटी ऑपरेशन थियेटर के बाहर लगाई गई थी. जहां ऑपरेशन के लिए मरीजों को बाहर से लाया और ले जाया जाता था. नगर निगम की टीम ने पूरे मकान में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन कर दिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: 5 रेड जोन जिलों में जानिए कैसे हैं हालात और सरकार के इंतजाम