चंडीगढ़: दिवाली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. इसका असर गुरुवार रात से ही देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कई इलाकों में दिवाली की रात हवा की गुणवत्ता खराब रही. राजधानी चंडीगढ़ में भी कई जगहों पर एक्यूआई खराब की श्रेणी में रही. वही, रात 11 बजे तक गुरुग्राम, जींद और चरखी दादरी में प्रदूषण ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया था. सुबह भी वायु प्रदूषण का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिला.
गुरुग्राम की एक्यूआई बेहद खराब: वहीं, शुक्रवार सुबह हिसार का एक्यूआई 253 रहा. गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी में स्थिति बेहद खराब रही. यहां का एक्यूआई 389 दर्ज किया गया. वहीं, यमुनानगर में 260 दर्ज किया गया, जो कि खराब की श्रेणी में आता है. इसके अलावा जींद में भी स्थिति बेहद खराब रही. यहां 345 एक्यूआई दर्ज किया गया. भिवानी में भी 290 एक्यूआई रहा. फरीदाबाद के सेक्टर 11 क्षेत्र की बात करें तो यहां की स्थिति बेहद खराब रही. यहां एक्यूआई 311 दर्ज किया गया.
गुरुवार देर रात से ही स्थिति हुई खराब: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी राष्ट्रीय एक्यूआई के मुताबिक गुरुवार रात गुरुग्राम में एक्यूआई 322, जींद में 336 और चरखी दादरी में 306 दर्ज किया गया. इसके अलावा अंबाला में 201, बहादुरगढ़ में 292, भिवानी में 278 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसके अलावा बल्लभगढ़ में 211, फरीदाबाद में 245, कुरुक्षेत्र में 270, एक्यूआई दर्ज किया गया है. साथ ही पंचकूला में 202, रोहतक में 222 और सोनीपत में एक्यूआई 258 दर्ज किया गया. इसके साथ ही चंडीगढ़ का एक्यूआई 239 दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ में भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण: शुक्रवार को चंडीगढ़ का AQI 303 दर्ज किया गया. पंजाब में अमृतसर का AQI भी 314 के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में, रात 8 बजे से 10 बजे के बीच हरित पटाखे जलाने की अनुमति थी. शहर के कई हिस्सों में, लोग रात 10 बजे की सीमा के बाद भी पटाखे जलाते रहे. जिसका असर अब वायु प्रदूषण पर देखने को मिल रहा है.
जानिए कैसे पता चलता है एक्यूआई अच्छा है या खराब: मौसम विभाग के मुताबिक तय पैमाने के अनुसार 0 से 50 के बीच एक्यूआई को गुड माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को नॉर्मल माना जाता है. 101 से 200 एक्यूआई को मीडियम माना जाता है. जबकि 201 से 300 एक्यूआई को बैड माना जाता है. इसके अलावा 301 से 400 के बीच के एक्यूआई को बहुत ही खराब माना जाता है और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को डेन्जर माना जाता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 13 जिलों में जहरीली हुई हवा, दिल्ली NCR समेत हरियाणा में बदलेगा मौसम, जानें मौसम का हाल