चंडीगढ़: सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक लेडी कांस्टेबल ने राम सेवक नामक शख्स को मास्क नहीं पहनने पर पीट-पीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद उसको इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहीं घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
आरोप है कि नीरज ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी राम सेवक ने मास्क नहीं लगाया हुआ था. लेडी कांस्टेबल ने उसे दूर से ही बिना मास्क देख लिया. जिसके बाद राम सेवक डरकर दुकान के अंदर घुस गया था. आरोप है कि लेडी कांस्टेबल ने उसे दुकान से बाहर निकालकर सब के सामने थप्पड़ और लात से उसकी पिटाई कर दी. आसपास के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया.
ये भी पढ़ें: शराब घोटाले को लेकर विज-दुष्यंत में टकराव! क्या अब सीएम करवाएंगे विजिलेंस जांच ?
चंडीगढ़ व्यापार संघ के महासचिव सतपाल गुप्ता ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया हुआ था तो पुलिस को चालान काटना चाहिए था. उसकी पिटाई करना गलत है. व्यापारियों ने इस मामले की सूचना सेक्टर-26 थाना पुलिस को दी गई.
वहीं अब थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में समझौता करवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि लेडी कांस्टेबल को 15 अगस्त को सम्मानित भी किया जा रहा है. इस घटना से व्यापारियों में रोष है.