चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बुधवार को डिजिटल प्रेसवार्ता की. इस दौरान सैलजा ने लॉकडाउन और श्रमिकों के पलायन के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सैलजा ने श्रमिकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अधिकतर श्रमिकों का प्रदेश से पलायन हो चुका है, ऐसे में किसानों को अपनी फसल की बुवाई के लिए श्रमिकों की कमी से जूझना पड़ रहा है.
मनरेगा मजदूरी बढ़ाई जाए
सैलजा ने कहा कि श्रमिकों की कमी की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार को केंद्र से मनरेगा में मिलने वाली मजदूरी व मनरेगा के तहत समय सीमा को भी बढ़ाने के लिए केंद्र को लिखना चाहिए. सैलजा ने उदाहरण देते हुए कहा कि इसी समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिख मनरेगा की समय सीमा व मजदूरी बढ़ाने का आग्रह किया है.
28 मई को कांग्रेस चलाएगी ऑनलाइन अभियान
बता दें कि, 28 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हरियाणा सहित पूरे देश में कांग्रेस ऑनलाइन अभियान चलाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए कुमारी सैलजा ने बताया कि कांग्रेस के इस राष्ट्रव्यापी अभियान में लोग अपनी बात रखेंगे. धरातल पर मौजूदा समय में क्या हालात हैं वह भी इस अभियान के माध्यम से लोग दिखा सकेंगे. वहीं लोग अपने द्वारा किए कार्यों के बारे में भी जानकारी दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सोलर पैनल लगवाने की समय सीमा बढ़ाई गई
मजदूरों को सरकार ने घंटों करवाया इंतजार
वहीं मजदूरों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार का अन्य राज्यों की सरकार के साथ तालमेल सही तरह से नहीं हो पाया जिसका खामियाजा श्रमिकों को भुगतना पड़ा. समय की मार झेल रहे इन मजदूरों को घंटो बसों का सफर तय करवाकर पहले तो यूपी बॉर्डर पर ले जाया गया उसके बाद घंटों का इंतजार बॉर्डर पर करने के उपरांत एक बार फिर घंटो का सफर कर वापस हरियाणा में लाया गया. इससे यह साफतौर पर नजर आता है कि जैसे हरियाणा में गठबंधन सरकार का आपसी तालमेल सही नहीं है उसी तरह दूसरे राज्यों की सरकारों के साथ भी तालमेल सही नहीं हो पाया.
राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से तालमेल मिलाते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि देश में जो लॉकडाउन लगाया गया था वह बिना किसी तैयारी के लगाया गया था. इसका साफ उदाहरण मजदूरों की दुर्दशा से दिखता है कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों आदि के विषय पर किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में नागरिकों ने तो अपने तौर पर सहयोग किया लेकिन प्रशासन व सरकारों को अपनी जिम्मेदारी भी सही ढंग से निभानी पड़ती है.
सरकार को ग्लोबल से पहले लोकल पर देना चाहिए ध्यान
वहीं स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किए कटाक्ष पर बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि लोगों को व कामगारों को काम चाहिए, प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसी को काम तो दिया नहीं बल्कि बेरोजगार कर दिया. यह सब इनकी गलत नीतियों व आदेशों के वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की लड़ाई की बात तो नहीं कर रही बल्कि आगे के सपने दिखा रही है. इनको ग्लोबल की जगह लोकल बातों पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: तपती गर्मी के बीच घंटों तक बसों में तपे प्रवासी मजदूर