ETV Bharat / city

देश की तहजीब बंटवारे को नहीं करेगी स्वीकार: कुमारी सैलजा - कुमारी सैलजा लेटेस्ट न्यूज

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को आयोजित भारत बचाओ रैली को संबोधित किया और बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया.

kumari selja addressed the bharat bachao rally in delhi
देश की तहजीब बंटवारे को नहीं करेगी स्वीकार: कुमारी सैलजा
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:59 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को आयोजित भारत बचाओ रैली को संबोधित किया और इसे सफल बताते हुए कहा कि जो पांच महीने पहले देश को कहानी सुनाई गई थी. आज जो जमीन पर स्थिति है, देशभर में जो स्थिति बन गई है वो उसके बिल्कुल विपरीत है.

'आज बीजेपी के झूठ का हुआ पर्दाफाश'
उन्होंने कहा कि आज देश के कोने-कोने से आवाज आ रही है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में झूठ के आधार पर बनी थी. आज उस झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि देश पर ये जिस तरह की मानसिकता थोपना चाह रहे हैं आज उसके खिलाफ देश खड़ा हो गया है.

  • आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में मेरा सम्बोधन pic.twitter.com/UeI8P6eJPY

    — Kumari Selja (@kumari_selja) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'देश की तहजीब बंटवारे को नहीं करेगी स्वीकार'
सैलजा ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये भाई को भाई से बांटना चाहते हैं और इस देश की जनता कभी इसे स्वीकार नहीं करेगी. चाहे CAB की बात हो, चाहे NRC की बात हो आज इसने देश में आग लगा दी है और इसके जिम्मेदार मोदी और अमित शाह हैं. ये देश की तहजीब कभी इस बंटवारे को स्वीकार नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में जेबीटी कैंडिडेट्स पर चली वाटर कैनन, सीएम आवास का करने जा रहे थे घेराव

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को आयोजित भारत बचाओ रैली को संबोधित किया और इसे सफल बताते हुए कहा कि जो पांच महीने पहले देश को कहानी सुनाई गई थी. आज जो जमीन पर स्थिति है, देशभर में जो स्थिति बन गई है वो उसके बिल्कुल विपरीत है.

'आज बीजेपी के झूठ का हुआ पर्दाफाश'
उन्होंने कहा कि आज देश के कोने-कोने से आवाज आ रही है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में झूठ के आधार पर बनी थी. आज उस झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि देश पर ये जिस तरह की मानसिकता थोपना चाह रहे हैं आज उसके खिलाफ देश खड़ा हो गया है.

  • आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में मेरा सम्बोधन pic.twitter.com/UeI8P6eJPY

    — Kumari Selja (@kumari_selja) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'देश की तहजीब बंटवारे को नहीं करेगी स्वीकार'
सैलजा ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये भाई को भाई से बांटना चाहते हैं और इस देश की जनता कभी इसे स्वीकार नहीं करेगी. चाहे CAB की बात हो, चाहे NRC की बात हो आज इसने देश में आग लगा दी है और इसके जिम्मेदार मोदी और अमित शाह हैं. ये देश की तहजीब कभी इस बंटवारे को स्वीकार नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में जेबीटी कैंडिडेट्स पर चली वाटर कैनन, सीएम आवास का करने जा रहे थे घेराव

Intro:Body:

dummy for astha


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.