चंडीगढ़: आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों को देखते हुए ट्वीट किया कि उनको डरा रहे हैं पानी की बौछार से जो कुल्ला भी करते हैं ट्यूबवेल की धार से देश का बहादुर किसान झुकने या डरने वाला नहीं है.
प्रदर्शनकारी किसानों के दिल्ली में प्रवेश करने को लेकर पुलिस से झड़प भी हुई. एक ओर जहां किसान दिल्ली में दाखिल होने पर अड़े रहे तो वहीं पुलिस उन्हें बॉर्डर पार करने से रोकती रही.
-
“उनको डरा रहे हैं पानी की बौचार से!
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) November 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो कुल्ला भी करते हैं ट्यूबवेल की धार से!!”
देश का बहादुर किसान झुकने या डरने वाला नहीं है। #किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा https://t.co/cMKoVYTCaO
">“उनको डरा रहे हैं पानी की बौचार से!
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) November 27, 2020
जो कुल्ला भी करते हैं ट्यूबवेल की धार से!!”
देश का बहादुर किसान झुकने या डरने वाला नहीं है। #किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा https://t.co/cMKoVYTCaO“उनको डरा रहे हैं पानी की बौचार से!
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) November 27, 2020
जो कुल्ला भी करते हैं ट्यूबवेल की धार से!!”
देश का बहादुर किसान झुकने या डरने वाला नहीं है। #किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा https://t.co/cMKoVYTCaO
पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इन सबके बावजूद किसान अड़े रहे. आखिर में प्रशासन को उनके आगे झुकना पड़ा और दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत देनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:किसानों का गुस्सा देख नरम हुई हरियाणा सरकार, पंजाब बॉर्डर खोला
हरियाणा के रास्ते दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की इजाजत तो मिल गई, लेकिन वे अब भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं.