ETV Bharat / city

'बिना हाजरी लगाए कांग्रेस विधायकों ने भत्ते और सुविधाएं लूटने का किया काम' - कुलदीप बिश्नोई

विधानसभा सत्र अभी शुरू भी नहीं हुआ कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इसी कड़ी में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने सुरजेवाला पर हमला बोला और कहा कि लोगों ने विधायक के नाम पर बिना हाजरी लगाए भत्ते और सुविधाएं लूटने का काम किया है, जनता को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.

krishna bedi
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 2 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले राजनीतिक हमले शुरू हो गए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा बीजेपी के इस कार्यकाल के अंतिम विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल सकता है. राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला की 5 साल में 7 हाजरी हैं, वहीं कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई पर भी निशाना साधते हुए बेदी ने नादरद रहने और लोगों के मुद्दे न उठाने का आरोप लगया. इस दौरान बेदी ने कहा जिन लोगों ने विधायक के नाम पर बिना हजारी लगाए भत्ते और सुविधाएं लूटने का काम किया है, जनता को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.

क्लिक कर देखें वीडियो

'नशे का कारोबार होगा खत्म'
वहीं नशे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को हम जेल भेजने में कामयाब होंगे. वहीं बेदी ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 2 साल तक मुख्यमंत्री ने लगातार प्रयास किए हैं. बेदी ने कहा कि हरकोका जैसा सख्त कानून लाने का प्रस्ताव बनाया है उसके लिए जनता को बधाई.

चंडीगढ़: हरियाणा में 2 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले राजनीतिक हमले शुरू हो गए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा बीजेपी के इस कार्यकाल के अंतिम विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल सकता है. राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला की 5 साल में 7 हाजरी हैं, वहीं कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई पर भी निशाना साधते हुए बेदी ने नादरद रहने और लोगों के मुद्दे न उठाने का आरोप लगया. इस दौरान बेदी ने कहा जिन लोगों ने विधायक के नाम पर बिना हजारी लगाए भत्ते और सुविधाएं लूटने का काम किया है, जनता को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.

क्लिक कर देखें वीडियो

'नशे का कारोबार होगा खत्म'
वहीं नशे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को हम जेल भेजने में कामयाब होंगे. वहीं बेदी ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 2 साल तक मुख्यमंत्री ने लगातार प्रयास किए हैं. बेदी ने कहा कि हरकोका जैसा सख्त कानून लाने का प्रस्ताव बनाया है उसके लिए जनता को बधाई.

Intro:एंकर -
हरियाणा में 2 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर हरियाणा के राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने विपक्षी पार्टी के नेताओ पर बड़ा हमला बोला है । कृष्ण बेदी ने कहा कि वो नए विधायक बने है पहले उन्हें लगता था कि बड़े नेता जनता की बड़े स्तर पर समस्याओं को उठाते होंगे । बेदी ने कहा खुद को इलाके का दिग्गज नेता कहने वाले विधान सभा मे 5 साल तक नजर ही नही आये । बेदी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि केवल भत्ते लेने के लिए , केवल वीआईपी कहलाने के लिए विधायक कहलाने के लिए वो लोग विधायक है । बेदी ने कहा रणदीप सिंह सुरजेवाला की केवल 7 अटेंडस है , बेदी ने कहा 7 अटेंडस बताई गई है हो सकता है बाहर से बाहर ही अटेंडस लगाकर चले गए हों उन्हें केवल 2 से 3 बार ही नजर आए । वहीं बेदी ने कुलदीप व रेणुका बिश्नोई पर भी निशाना साधते हुए कहा की लोगो की आवाज उठाते हुए और उनकी अटेंडस मुझे नजर नही आई । बेदी ने कहा जिन लोगो ने विधायक के नाम पर बिना हजारी लगये भत्ते व सुविधाएं लूटने का काम किया जनता को उनपर करनी चाहिए कार्यवाही । बेदी ने स्पीकर से भी की मांग हाजरी किया जाए जरूरी ताकि ये लोग कंपलसरी वहाँ रहें । वहीं नशे के मुद्दे पर हरियाणा में हरकोका लाने पर बेदी ने कहा हमारे कुरुक्षेत्र , अम्बाला , सिरसा या फतेहाबाद हो बॉर्डर के इलाकों पर युवाओं का इसका बड़ा प्रभाव हो रहा था पहले कमजोर कानून की वजह से पुलिस भी मजबूर थी । अब नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को हम जेल भेजने में कामयाब होंगे ।Body:वीओ -
हरियाणा में 2 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधान सभा सत्र से पहले राजनीतिक हमले शुरू हो गए जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा बीजेपी के इस कार्यकाल के इस अंतिम विधान सभा सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल सकता है । बीजेपी ये मंत्री ही इस विपक्ष पर हमले बोलते नजर आ रहे है । बेदी ने रणदीप सुरजेवाला समेत दूसरे नेताओं पर हमला बोला बेदी ने कहा कि सुरजेवाला की 5 साल में 7 हजारी है । इसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सुरजेवाला उन्हें 2 से 3 बार ही नजर आए । वहीं कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई पर भी नादरद रहने व लोगों के मुद्दे न उठाने का बेदी ने आरोप लगया । बेदी ने कहा जिन लोगो ने विधायक के नाम पर बिना हजारी लगये भत्ते व सुविधाएं लूटने का काम किया जनता को उनपर कार्यवाही करनी चाहिए । बेदी ने स्पीकर से भी मांग की है कि हाजरी को जरूरी ताकि ये लोग कंपलसरी वहाँ रहें ।
बाइट - कृष्ण बेदी , राजयमंत्री हरियाणा
वीओ -
वहीं नशे पर हरकोका लाने पर बेदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र , अम्बाला , सिरसा या फतेहाबाद हो बॉर्डर के इलाकों पर युवाओं का इसका बड़ा प्रभाव हो रहा था । कमजोर कानून की वजह से पुलिस भी मजबूर । अब नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को हम जेल भेजने में कामयाब होंगे। वहीं बेदी ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि 2 साल तक मुख्यमंत्री ने लगातार प्रयास किये है । बेदी ने कहा कि हरकोका जैसा सख्त कानून लाने का पसताव बनाया है उसके लिए जनता को बधाई ।
बाइट - कृष्ण बेदी , राजयमंत्री हरियाणा Conclusion:गौरतलब है कि हरियाणा के राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने स्पीकर से मांग की है कि विधायको की हाजरी को जरूरी बनाया जाए ताकि विधायक सदन में रहे । कृष्ण बेदी ने अपनी सरकार के इस कार्यकाल के अंतिम सत्र से पहले दर्शा दिया है कि इस बार सत्ता पक्ष हमलावर रह सकता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.