चंडीगढ़: SYL नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है उससे एक बार फिर हरियाणा की उम्मीदें जग गई है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही SYL का पानी प्रदेशवासियों को मिल जाएगा.
दरअसल कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को बैठक करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि तीनों पक्ष एक बार कोर्ट के आदेश को लागू करने को लेकर मीटिंग करें. अगर तब भी कोई नतीजा नहीं निकलता है तो फिर कोर्ट ही अपना आदेश लागू कराएगी.
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पिछली सरकारों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि SYL नहर हरियाणा की जीवन रेखा है. अब तक की सभी सरकारों ने SYL के नाम पर लोगों से छल किया है, लेकिन 4 साल पहले सत्ता में आते ही बीजेपी ने इसे गंभीरता से लिया. जिसके बाद अब कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में आदेश सुनाया है.