चंडीगढ़ः दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के एक राज्य हरियाणा में 21 अक्तूबर को मतदान होना है. जिसमें मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कई तरह के प्रयास कर रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे मतदान की अपील करता है और कुछ जानकारियां आपको दे रहा है ताकि आपको वोट डालने में कोई दिक्कत न हो.
मतदान जरूर करें
एक लोकतंत्र में वोट डालना आम आदमी का सबसे बड़ा अधिकार है जिसका इस्तेमाल करने का मौका पांच साल में एक बार मिलता है. इसीलिए ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप वोट जरूर करें ताकि प्रदेश के साथ-साथ देश का भी भविष्य उज्जवल हो. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप जब वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि मतदाता सूची में आपका नाम ही नहीं है. जबकि आप पहले कई बार पहले वोट डाल चुके होते हैं. इसीलिए वोट डालने जाने से पहले ही आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- मोबाइल, लेपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउजर में www.nvsp.in पर जाएं
- ऐसा करने से राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल खुल जाएगा
- पोर्टल में आपको search in electoral roll का एक कॉलम बीच में दिखेगा
- जिस पर क्लिक करने से एक फॉर्म खुलेगा. इसमें आपको दो ऑप्शन दिखेंगे
- पहले में विवरण द्वारा खोज यानि search by detalis होगा
- दूसरे में पहचान पत्र क्रम संख्या द्वारा खोज यानि search by EPIC no. होगा
- विवरण द्वारा खोज में आप अपना नाम और पिता का नाम आदि डालकर सर्च कर सकते हैं
- search by EPIC no. वाले ऑप्शन में आप मतदाता पहचान पत्र में दिए गए नंबर से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैंहरियाणा में कुल मतदाताओं के आंकड़े
ये भी पढ़ेंः अशोक तंवर ने जेजेपी को दिया समर्थन, कहा- तीसरे और चौथे नंबर का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस