1. हरियाणा में रविवार को मिले 402 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 445 हुए डिस्चार्ज
रविवार को हरियाणा में 402 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं रविवार को 445 कोरोना मरीज ठीक भी हुए और 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 223 हो गया है.
2. कोरोना असर: खाली पड़े हैं कोचिंग इंस्टीट्यूट, ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए करवा रहे बच्चों को तैयारी
कोरोना के कारण आज लगभग हर क्षेत्र में बदलाव आ चुका है. वहीं शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा. कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट अभी भी बंद पड़े हैं जिस वजह से अब पढ़ाने का तरीका भी बदल गया है. अगर बात करें चंडीगढ़ के कोचिंग इंस्टीट्यूटस की तो कोरोना के कारण इन इंस्टीट्यूटस को बेहद नुकसान हुआ है. ईटीवी भारत ने कोचिंग इंस्टीट्यूट वालों से बात की और कोरोना के कारण आए बदलाव के बारे में जाना.
3. दिल्ली IIT के पूर्व छात्रों ने बनाया 'कोरोना कवच', N-95 से बेहतर होने का दावा
दिल्ली आईआईटी के पूर्व छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क तैयार किया है. इस मास्क को पूर्व छात्रों ने 'कवच' नाम दिया है. वहीं इनका दावा है कि ये मास्क एन-95 मास्क ये भी बेहतर है.
4. 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना: 84 हजार हेक्टेयर में किसानों ने धान छोड़ अपनाई दूसरी फसलें
हरियाणा में ''मेरा पानी मेरी विरासत'' योजना के तहत किसानों ने 84 हजार हेक्टेयर में धान को छोड़कर दूसरी फसलों को अपनाया है. वहीं बड़ी बात ये है कि डार्क जोन के बाहर भी किसानों ने हजारों हेक्टेयर में धान छोड़ अन्य फसलें अपनाई हैं.
5. पानीपतः करोड़ों का टैक्स भरने के बाद भी पानी से भरी सड़कों पर चलने को मजबूर व्यापारी
पानीपत ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कें तालाब बन गई हैं. जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों को बहुत परेशानी होती है.
6. हरियाणा में अगले दो-तीन दिन रुक-रुक कर होगी बारिश- मौसम विभाग
हरियाणा में अगले कुछ दिन अब रुक-रुक कर बारिश होगी. वहीं अगले 2-3 दिन उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए अच्छे साबित नहीं होंगे. ये कहना है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार का.
7. सीएम खट्टर की अपील, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बनना होगा वोकल फॉर लोकल
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सभी देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत में भागीदारी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना होगा.
8. 'बरोदा तो चौधरी देवीलाल का गढ़ है, यहां गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी'
बरोदा उपचुनाव को लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय चौटाला का कहना है कि बरोदा से गठबंधन का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा और भारी मतों से जीत हासिल करेगा.
9. रोहतक: बिजली कर्मचारी की मौत को लेकर विधायक ने किया रोड जाम
रोहतक में लाइनमैन की नौकरी करने वाले एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत को लेकर विधायक बलराज कुंडू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी की शनिवार शाम को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लग रहे हैं.
10. गोली लगने के बाद भी स्ट्रेचर पर लेटा शख्स लगाता रहा बीड़ी के कश, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर घायल अवस्था में लेटा हुआ शख्स बीड़ी पीता हुआ काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मेरठ या हरियाणा का बताया जा रहा है. वीडियो में शख्स खून से लथपथ है, लेकिन उसके बावजूद भी वो बीड़ी के कश लगाए जा रहा है.