हरियाणा में कांग्रेस को फिर से एक बड़ा झटका, रेवाड़ी में पूर्व MLA का पार्टी से इस्तीफा
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल रामेश्वर दयाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया (Ex-MLA Rameshwar Dayal resigns) है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण पारिवारिक वजह बताई है.
हरियाणा पंचायत चुनाव की तैयारी हुई तेज, BJP प्रभारी बिप्लब देब ने दिग्गजों के साथ की बैठक
हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब पंचकूला पहुंचे हैं. पंचकूला पहुंचकर वह चुनाव समिति की बैठक कर रहे हैं. बैठक में हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की जानी है. सीएम मनोहर सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बैठक की जा रही है.
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का नया फैसला, अब अमरेंद्र को बनाया प्रधान
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए झिंडा के स्थान पर युवा इकाई के प्रधान अमरेंद्र सिंह अरोड़ा को प्रधान पद की बागडोर सौंपी गई. सदस्यों ने अरोड़ा को सिरोपा भेंट करते हए कहा कि अब उनकी अगुवाई में कमेटी गुरुद्वारों की सेवा संभालेगी.
अफ्रीकी देश गाम्बिया में कफ सिरप का सेवन करने से 66 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ ने भारत में स्थित मेडन फार्मास्युटिकल लिमिटेड कंपनी (Medan Pharmaceutical limited Company Sonipat) के चार कफ सिरप को जानलेवा घोषित किया है. अब इस मामले की जांच करने के लिए दिल्ली की एक टीम सोनीपत पहुंची है.
गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर लाठी-रॉड से हमला, 3 जवान गंभीर रूप से घायल
हरियाणा के गुरुग्राम में बीच-बचाव करने गए पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ (attack on police personnel in gurugram) है. गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दवा के पैसों को लेकर हुए झगड़े को निपटाने पहुंची पुलिस की टीम पर चार लोगों ने हमला कर दिया.
पानीपत में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, पहले पिता के साथ की मारपीट
पानीपत के तहसील कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली देशराज कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी (murder due to enmity in panipat) गई. मामले की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवाया वही मौके देखकर आरोपी फरार हो गए.
शिवपुरी में नहाने गया फरीदाबाद का युवक गंगा में डूबा
ऋषिकेश के पास टिहरी जिले में हरियाणा का युवक गंगा में डूब गया. युवक का नाम मनीष गौतम है, जो अपने दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. वहीं, युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया है.
Rohtak crime news: हत्या के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा जेल लाया गया
हत्या के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस ने सिरसा जेल से गिरफ्तार कर (Car driver murdered in Rohtak) लिया है. पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है. 6 अक्टूबर 2021 को ड्राइवर का शव कार में मिलने के बाद जांच में आरोपी दोषी पाए गए थे.
Panipat Crime news हरियाणा के पानीपत में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया (Murder In Panipat) है. वहीं मृतक के दो दोस्त घायल बताए जा रहे हैं. हत्या की इस वारदात को गोयल मार्बल हाउस मार्केट में अंजाम दिया गया है.
Saras Fair 2022: 27 राज्यों से 500 महिलाएं सरस मेले का बनेंगी हिस्सा, कला, संस्कृति से सजेंगे स्टॉल
गुरुग्राम में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भाग लेंगी. मेले में कई तरह के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. और क्या कुछ खास रहने वाला है पढ़ें पूरी खबर
फरीदाबाद में दुर्गा विसर्जन के दौरान यमुना नदी में डूबे 5 युवक, 4 का हुआ रेस्क्यू, एक लापता