चंडीगढ़: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. इन प्रवासी मजदूरों में से जो भी अपने राज्य, अपने घर जाना चाहता है, हरियाणा सरकार उनको अपने खर्चे पर उनके राज्य भिजवाएगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में हरियाणा से आज तीन विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों में लगभग 2520 प्रवासी श्रमिकों को बिहार और लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कई इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में फंसे और अपने घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार के खर्च पर उनके गृह राज्यों में भिजवाने की पहल की है, जिसके तहत इन प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों व बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है.
सीएम ने कहा कि देश के किसी भी भाग में रहने वाले सभी भारतीय एक हैं और इनकी दुख-तकलीफ को दूर करना हम सब भारतीयों का दायित्व है. इसके अलावा, इन प्रवासी श्रमिकों का हरियाणा की उन्नति में उल्लेखनीय योगदान भी है. ऐसे में हरियाणा सरकार हर तरह से इनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- आतंकी रियाज नाइकू का मददगार मोस्ट वांटेड 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार