ETV Bharat / city

बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1397 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत

हरियाणा में बुधवार को रिकॉर्ड 1397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 758 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 58 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को प्रदेश में 11 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

haryana corona virus update 26 august
haryana corona virus update 26 august
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को लगातार छठे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. बुधवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

वहीं अब तक प्रदेश में 58,005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1397 मरीज बुधवार को मिले. बुधवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पंचकूला में 172, हिसार में 139, गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद में 111, करनाल में 99, पानीपत में 92, सोनीपत में 91 और कैथल में 78 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,758 एक्टिव मरीज हैं.

haryana corona virus update 26 august
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बुधवार को प्रदेश में 1117 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47,613 हो गई है. बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों में 170 रेवाड़ी, 137 फरीदाबाद, 134 पानीपत, 94 गुरुग्राम, 86 कुरुक्षेत्र और 65 अंबाला से हैं. बुधवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.08 प्रतिशत रहा.

haryana corona virus update 26 august
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

अब तक 634 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 634 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से बुधवार को 11 मरीजों की मौत हुई. बुधवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 2 पानीपत, 2 फतेहाबाद, 1 अंबाला, 1 भिवानी, 1 झज्जर, 1 कुरुक्षेत्र और 1 करनाल से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 449 पुरुष और 185 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 217 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 190 ऑक्सीजन सपोर्ट और 27 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में खेलो इंडिया-2021 के साथ होगा ब्रिक्स गेम्स का आयोजन: किरण रिजिजू

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 10 लाख 25 हजार 524 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 9 लाख 61 हजार 297 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 222 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 33 दिन हो गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को लगातार छठे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. बुधवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

वहीं अब तक प्रदेश में 58,005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1397 मरीज बुधवार को मिले. बुधवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पंचकूला में 172, हिसार में 139, गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद में 111, करनाल में 99, पानीपत में 92, सोनीपत में 91 और कैथल में 78 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,758 एक्टिव मरीज हैं.

haryana corona virus update 26 august
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बुधवार को प्रदेश में 1117 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47,613 हो गई है. बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों में 170 रेवाड़ी, 137 फरीदाबाद, 134 पानीपत, 94 गुरुग्राम, 86 कुरुक्षेत्र और 65 अंबाला से हैं. बुधवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.08 प्रतिशत रहा.

haryana corona virus update 26 august
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

अब तक 634 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 634 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से बुधवार को 11 मरीजों की मौत हुई. बुधवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 2 पानीपत, 2 फतेहाबाद, 1 अंबाला, 1 भिवानी, 1 झज्जर, 1 कुरुक्षेत्र और 1 करनाल से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 449 पुरुष और 185 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 217 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 190 ऑक्सीजन सपोर्ट और 27 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में खेलो इंडिया-2021 के साथ होगा ब्रिक्स गेम्स का आयोजन: किरण रिजिजू

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 10 लाख 25 हजार 524 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 9 लाख 61 हजार 297 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 222 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 33 दिन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.