चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा (Haryana budget 2022) में कर मुक्त बजट पेश किया. मनोहर सरकार ने 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. यह पिछले बजट से 15.6 फीसदी अधिक है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में सड़क परिवहन के लिए 3708.20 करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 27.77 ज्यादा है.
राज्य में हर साल 200 पायलट लाइसेंस जारी करने के लिए ट्रेनर एयरक्राफ्ट के रूप में 10 सिंगल इंजन व एक डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे. इसके साथ ही 20 लग्जरी बसों के अलावा 150 हीट वेंटीलेटेड एयर कंडीशन बसें खरीदी जाएंगी. इसके साथ 2000 साधारण बसें बेड़े में शामिल होंगी. इनमें एक हजार बसें रोडवेज की होंगी. नई मैक्सी कैब नीति आएगी.
बस डिपो का आधुनिकीकरण फरीदाबाद से शुरू होगा. इसमें मल्टी मॉडल सुविधाएं मिलेंगी. अगले बस पोर्ट की शुरुआत गुरुग्राम के खेड़की दौला से होगी. 2022/23 में 300 किलोमीटर नई सड़कें बनेंगी. 22 नए रेलवे ओवरब्रिज व वाहन अंडरपास बनाने की योजना भी है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 5000 रिचार्ज बोरवेल स्थापित होंगे. अब बजट पर चर्चा 14 मार्च को होगी. 9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक सभी विधायक बजट पढ़ेंगे और फिर 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP