चंडीगढ़: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के किए जा रहे दावे पूरी तरह से धराशाई हो गए हैं. दिल्ली में भाजपा को मिली करारी हार के बाद हरियाणा भाजपा के नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं.
हरियाणा के साथ लगती दिल्ली की सीटों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने जमकर पसीना बहाया था मगर नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे. दिल्ली में चुनाव नतीजों पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोकसभा में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटें भाजपा की झोली में डाली थी मगर मतदाता हर क्षेत्र का अलग विचार करता है. मुख्यमंत्री समेत स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ कई चीजें देखकर मतदाता मतदान करता है.
जेपी दलाल ने दिल्ली में आए चुनावी नतीजों पर कहा कि भाजपा को उम्मीद थी कि सीटें ज्यादा आएंगी लेकिन जनता का फैसला स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि नई सरकार दिल्ली की जनता के लिए काम करेगी.
ये भी पढे़ंः गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता, ना शीशे हैं और ना पर्दे
उन्होंने हरियाणा में हुए लोकसभा और उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव का भी उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा ने सभी 10 सीटें जीती मगर विधानसभा में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली. जनता मतदान के दौरान हर क्षेत्र में अलग विचार करती है मतदाताओं की तरफ से कई चीजें देखकर मतदान किया जाता है जैसे कि स्थानीय मुद्दे क्या है उम्मीदवार कौन है और मुख्यमंत्री के चेहरे समेत कई चीजों को देखकर जनता की तरफ से मतदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से अनौपचारिक बैठक बुलाई गई है. मंत्रिमंडल के इस अनौपचारिक बैठक में दिल्ली के चुनावी नतीजों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी हरियाणा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा आलाकमान की तरफ से दी गई जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा न उतर पाने पर भी चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट