चंडीगढ़: पूर्व धावक मिल्खा सिंह (milkha singh) चंडीगढ़ पीजीआई (chandigarh pgi) में भर्ती हैं. उन्हें दो दिन पहले ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था. दो हफ्ते पहले मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव (milkha singh corona positive) पाए गए थे.
जानकारी के अनुसार उनका ऑक्सीजन लेवल धीरे-धीरे बढ़ रहा है. शनिवार को उनका ऑक्सीजन लेवल 96 तक पहुंच गया है. उन्होंने कुछ देर के लिए हल्की एक्सरसाइज भी की. पीजीआई के तीन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है. डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, वो खाना भी खा रहे हैं और कुर्सी पर बैठ पा रहे हैं.
बता दें कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मिल्खा सिंह को 31 मई मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इसके बाद वह सेक्टर -8 स्थित अपने घर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आराम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: मिल्खा सिंह की दोबारा तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद PGI में भर्ती
तीन जून को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां तीन सीनियर डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.
पीजीआई प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल पहले से ठीक है. वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. कमजोरी से रिकवरी में समय लग सकता है. बता दें 17 मई को मिल्खा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई थी.
ये भी पढ़ें- मिल्खा सिंह की हालत में सुधार, अस्पताल के सूत्रों ने दी ईटीवी को जानकारी