चंडीगढ़/अंबाला: किसान आंदोलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक किसान वॉटर कैनन की गाड़ी पर चढ़कर वॉटर कैनन का प्रयोग पुलिस के ऊपर करता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि किसान को पुलिस द्वारा कई बार नीचे उतरने के लिए बोला गया. लेकिन किसान लगातार पुलिस पर पानी की बौछार करता रहा.
वहीं जब पुलिस का जवान युवक को नीचे उतारने के लिए वॉटर कैनन की गाड़ी पर चढ़ जाता है तो किसान वॉटर कैनन की गाड़ी से छलांग लगाकर भाग जाता है. इस दौरान किसान पुलिस के हाथ नहीं आता है.
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे इस युवक का नाम नवदीप है, ये वीडियो अंबाला के शंभू बॉर्डर का बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि युवक ने ये स्टंट उस वक्त किया जब पंजाब के किसान अंबाला में शंभू बॉर्डर के रास्ते दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: किसानों का समर्थन करने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू