चंडीगढ़: सरकार ने आम बजट को पेश कर दिया है, जिसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बारे में हमने वित्तीय मामलों के जानकार और सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के निदेशक सर्वजीत सिंह से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने इस बजट को एक बैलेंस्ड बजट बताया.
सर्वजीत सिंह विर्क ने कहा है कि ये एक ऐसा बजट है जो पहली नजर में शायद किसी को आकर्षित ना करें, लेकिन जब इस बजट पर गौर किया जाए तो ये समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है और हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं जरूर की हैं. जिसे देख कर लगता है कि सरकार ने बजट को बनाने में काफी रिसर्च की है. सरकार ने उद्योग खेती शिक्षा पर्यावरण महिलाओं छोटे उद्योगों आदि को लेकर घोषणा की हैं, जो काफी अच्छी घोषणाएं हैं.
उन्होंने कहा कि हमें इस बात को समझना चाहिए कि एक दिन में कुछ भी बदलाव नहीं हो सकता, सरकार ने इसी दूरदर्शिता के चलते इस तरह के बजट को तैयार किया है. ये बजट कुछ दिनों में कोई बदलाव नहीं ला सकता लेकिन अगर इस बजट की घोषणाओं पर लंबे समय तक काम किया जाए तो ये देश के लिए शानदार साबित होगा.
हम देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं और ये कोई छोटी बात नहीं है. इसके लिए हमें अगले कई सालों तक मेहनत करनी होगी. तभी देश को हम उस मुकाम तक पहुंचा पाएंगे.
सरबजीत सिंह विर्क ने कहा कि बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर सरकार ने आम लोगों को टैक्स में राहत नहीं दी तो वो बजट अच्छा नहीं है, लेकिन ये सोचना गलत है. क्योंकि हमें हर पहलू पर ध्यान देना होता है, सिर्फ टैक्स में राहत मिलना ही किसी बजट को अच्छा या बुरा साबित नहीं करता.
सरबजीत सिंह विर्क ने कहा कि अगर हमें देश को सुपर पावर बनाना है और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है तो हमें देश के हर पहलू पर ध्यान देना होगा और सरकार ने इस बजट में ऊर्जा, आईटी सेक्टर और पर्यावरण को लेकर जो घोषणाएं की है वो काबिले तारीफ हैं. ये सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता है. सरकार ने छोटी मोटी घोषणाएं करके लोगों को खुश करने की वजह देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के बारे में सोचा है.
ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान