ETV Bharat / city

हरियाणा में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन दो जिलों से शुरू होगी पायलट परियोजना - Electric buses in Gurugram

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग हरियाणा ने इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना (Electric buses In Haryana) बनाई है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस पूरी परियोजना के बारे में विस्तार से बातचीत की.

Electric buses In Haryana
Electric buses In Haryana
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 4:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसें (Electric buses In Haryana) जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी. इसके लिए परिवहन विभाग हरियाणा ने तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक बसों पर ही नहीं बल्की टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की दिशा में भी काम कर रहा है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र की जो नीति है उसके मुताबिक हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दिया जाएगा. हरियाणा सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. सबसे पहले हरियाणा के एनसीआर जिलों में ये पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिनी इलेक्ट्रिक बसें (Electric buses in Gurugram) चलाई जाएंगी. ये बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. जो प्रतिदिन 300 से 400 किलोमीटर चल सके.

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इलेक्ट्रिक बसों की परियोजना की जानकारी दी.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके बाद हरियाणा के दूसरे जिलों में ये प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma Transport Minister) ने बताया कि परिवहन विभाग लॉन्ग रूट पर भी इलेक्ट्रिक बसें (Moolchand Sharma on electric bus in Haryana) चलाने की दिशा में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या है इनकी खासियत

परिवहन मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरियाणा में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Stations in Haryana) बनाने को लेकर भी योजना तैयार की गई हैं. जिसके तहत शहर में कई जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. हरियाणा में चार्जिंग स्टेशन पेट्रोल पंपों पर तो होंगे ही साथ ही शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, होटल और रेस्टोरेंट पर भी बनाए जाएंगे, ताकि जब लोग यहां पर आएं तो अपने वाहन को चार्ज कर सकें. उन्होंने कहा कि हाईवे पर भी जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि लॉन्ग रूट की बसों को समय-समय पर चार्ज किया जा सके.

चंडीगढ़: हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसें (Electric buses In Haryana) जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी. इसके लिए परिवहन विभाग हरियाणा ने तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक बसों पर ही नहीं बल्की टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की दिशा में भी काम कर रहा है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र की जो नीति है उसके मुताबिक हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दिया जाएगा. हरियाणा सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. सबसे पहले हरियाणा के एनसीआर जिलों में ये पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिनी इलेक्ट्रिक बसें (Electric buses in Gurugram) चलाई जाएंगी. ये बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. जो प्रतिदिन 300 से 400 किलोमीटर चल सके.

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इलेक्ट्रिक बसों की परियोजना की जानकारी दी.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके बाद हरियाणा के दूसरे जिलों में ये प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma Transport Minister) ने बताया कि परिवहन विभाग लॉन्ग रूट पर भी इलेक्ट्रिक बसें (Moolchand Sharma on electric bus in Haryana) चलाने की दिशा में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बसें, जानें क्या है इनकी खासियत

परिवहन मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरियाणा में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Stations in Haryana) बनाने को लेकर भी योजना तैयार की गई हैं. जिसके तहत शहर में कई जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. हरियाणा में चार्जिंग स्टेशन पेट्रोल पंपों पर तो होंगे ही साथ ही शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, होटल और रेस्टोरेंट पर भी बनाए जाएंगे, ताकि जब लोग यहां पर आएं तो अपने वाहन को चार्ज कर सकें. उन्होंने कहा कि हाईवे पर भी जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि लॉन्ग रूट की बसों को समय-समय पर चार्ज किया जा सके.

Last Updated : Dec 8, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.