चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का केंद्र बन चुके गुरुग्राम जिला में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2160 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1577 हो गई है.
जिला में कोरोना वायरस के चलते अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 579 कोरोना संक्रमित मरीज स्वथ्य होकर घर जा चुके हैं. जिला में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं.
वहीं दूसरी पंचकूला जिला में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. जिला में अभी तक कोरोना वायरस के केवल 34 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 26 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. पंचकूला में अभी कोरोना एक्टिव केसों की संख्या घटकर 8 रह चुकी है.
बता दें कि जिला में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. पंचकूला स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन कोरोना काल के दौरान सख्त दिखाई दे रहे हैं. जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से लगातार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाले की जांच कर रहे है डीएसपी जितेंद्र सिंह का तबादला
वहीं पंचकूला पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. पंचकूला में कोरोना वायरस के मामलों को देखकर कह सकते हैं कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को रोकने में सफल साबित हुए हैं.