चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के कर्मचारी की बेटी नीतू घणघस (Neetu Ghanghas Boxer) ने राष्ट्रमंडल खेलों के बॉक्सिंग मुकाबलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. नीतू की उपलब्धि पर रविवार को विधानसभा सचिवालय में जश्न का माहौल रहा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नीतू के पिता जय भगवान को फोन कर इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी. बता दें कि जय भगवान विधानसभा में बिल मैसेंजर के तौर पर कार्यरत हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने (Neetu Ghanghas wins Gold) कहा कि नीतू ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. स्वदेश लौटने पर इस होनहार खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया जाएगा. गौरतलब है कि विस अध्यक्ष खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते हैं. वे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. वहीं, नीतू घणघस के पिता जय भगवान ने बताया कि विधानसभा सचिवालय के लगातार सकारात्मक और सहयोगात्मक रवैये के कारण ही वे बेटी को इतनी अच्छी तैयारी करवा सके हैं. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का अभार भी व्यक्त किया है.
गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेलों के (Commonwealth Games 2022) रविवार को हुए मुकाबले में नीतू घणघस ने महिलाओं के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की बॉक्सर डैमी जेड रेजतान को शिकस्त दी है. नीतू ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की है. पांचों जजों ने एक मत होकर उसे 5-0 से विजय घोषित किया. इससे पूर्व सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल में भी उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट श्रेणी का रहा है.
बता दें कि 21 साल की नीतू पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Neetu Ghanghas gold medal) में हिस्सा ले रही हैं. वह भारतीय लीजेंड बॉक्सर मैरीकॉम की वैट कैटगरी में खेल रही हैं. नीतू हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव की रहने वाली हैं. वह रोजाना अपने गांव से 20 किमी दूर धनाना स्थित बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग के लिए जाया करती थीं. नीतू को बॉक्सर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी थी. क्योंकि उन्हें नीतू की ट्रेनिंग के लिए लंबी छुट्टी लेनी पड़ती थी.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू ने स्वर्ण पदक जीता