चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में सभी पार्टियां जोड़-तोड़ करने की जुगत में लगी हुई है. इसी कड़ी में बहुमत के सबसे करीब बीजेपी ने एक खास रणनीति के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दिल्ली बुलाया है. जहां हरियाणा में सरकार के गठन पर उनसे चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर के जरिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. जहां वो बीजेपी आलाकमान के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में ही बीजेपी आगे की रणनीति तय करेगी. माना जा रहा है कि बीजेपी एक बार फिर से मनोहर लाल खट्टर पर भरोसा जता सकती है. सूत्रों का ये भी मानना है कि अनिल विज को भी इस रोल के लिए बीजेपी विचार कर सकती है.
खास बात ये है कि गुरुवार को आए हरियाणा विधानसभा के नतीजों में बीजेपी 90 में से 40 सीट जीतने में कामयाब रही. जो पिछले बार की तुलना में 7 सीटें कम हैं. जबकि कांग्रेस ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 31 सीटें जीती. वहीं सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले जननायक जनता पार्टी भी 10 सीटें जीतने में कामयाब रही.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि हरियाणा में बीजेपी इस बार निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है. जिसकी रुपरेखा आज दिल्ली में तय होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानिए किस सीट पर किस नेता की खुली किस्मत, जिलेवार देखें नतीजे