चंडीगढ़: सीएलटीए यानी चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन में रूरल प्रोग्राम (चंडीगढ़ एकेडमी ऑफ रूरल टेनिस) के तहत 4 करोड़ रुपए के फंड पर ट्रेनिंग लेने वाले 5 टेनिस प्लेयर्स पर थाना 3 पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
ये है मामला
बताया जा रहा है कि आरोपी सीएलटीए में खेलने वाली तीन लड़कियों को लगातार वे तंग कर रहे थे. कभी उनको पकड़कर जबरन रूम ले जाने की बात करते थे. आरोप है कि जब सीएलटीए प्रबंधन के सीओओ मेघराज और रोमन सिंह ग्रांट को बचाने के चक्कर में बच्चियों को ही शिकायत वापस लेने और उनके करेक्टर पर ही उंगली उठाने लगे. अब पुलिस ने 5 ट्रेनी बच्चों पर पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 3 साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने आरोपी लड़कों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए, 354 डी के तहत यौन शोषण और धारा 506- आपराधिक धमकी से संबंधित एक एफआईआर, पुलिस स्टेशन सेक्टर-3, चंडीगढ़ में दर्ज की है. दो धाराएं पॉस्को (लैंगिक अपराध से बाल संरक्षण अधिनियम 2012) के तहत भी जोड़ी गई हैं.
पॉस्को एक्ट में स्पष्ट है कि बच्चे या बच्चियों के साथ हुए अपराध को छिपाने वाले या किसी बच्ची के करेक्टर पर उंगली उठाने वालों पर भी केस दर्ज किया जाए. अब बच्ची के पिता पीसीए और कोर्ट में जाएंगे. दूसरी तरफ बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर कोई कार्रवाई न होने से हताहत होने बच्ची के पिता ने बच्चे से मारपीट की.
जिस पर पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर बच्ची के पिता पर भी मारपीट का केस दर्ज कर लिया है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि जानबूझकर खुद को बचाने के लिए सीएलटीए प्रबंधन ने उनके खिलाफ गलत शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी पिछले दो महीने से उनका पीछा कर रहे थे और जिसकी सूचना प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
खेल विभाग के निदेशक बोले मामला जानकारी में नहीं
हैरानी वाली बात है कि जब चंडीगढ़ खेल विभाग के निदेशक केके यादव से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने ये कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें अभी तक इसे बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. वे इस बारे में बात करेंगे और जो भी आरोपी होंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.