नई दिल्ली/चंडीगढ़: एसवाईएल मामले पर हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र सरकार को लिखे पत्र के बाद अब पंजाब ने भी बैठक के लिए हामी भर दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी बैठक के लिए तैयार हो गए हैं. अब मंगलवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में बैठक होगी.
मंगलवार को होने वाली इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में स्थित हरियाणा भवन में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्यमंत्री खट्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ तमाम विषयों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम
बता दें कि, एसवाईएल मामले पर मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले सीएम खट्टर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से हरियाणा को ज्यादा उलझन नहीं है. हरियाणा को पानी मिल चुका है, बस नहर के निर्माण को लेकर फैसला होना बाकी है. अगर बैठक में सहमति बन जाती है तो अच्छी बात है, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट इस पर अपना रुख रखेगा.