चंडीगढ़: कोरोना समीक्षा बैठक में चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ की सीमाओं पर जांच तेज करने की सलाह दी, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके और उपचार किया जा सके. साथ ही प्रशासक ने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विशेष रूप से वीकेंड पर फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
'दिशानिर्देशों का पालन करें लोग'
प्रशासक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत से लोग कोरोना के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए और जब आवश्यक हो तभी बाहर आना चाहिए. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सख्ती से पालन करना चाहिए. प्रशासक ने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विशेष रूप से वीकेंड पर फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
'नाइट कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाए'
प्रशासक ने पुलिस महानिदेशक को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए. ये भी निर्देश दिया कि कर्फ्यू के दौरान बेवजह चलते हुए पाए जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस चालान कर जब्त करे. प्रशासक ने डिप्टी कमिश्नर, यूटी, चंडीगढ़ को निर्देश दिया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले या मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को दंडित करने के लिए पार्कों, बाजारों आदि में औचक निरीक्षण करें.
प्रशासक ने आदेश दिया कि पीजीआई निदेशक प्रोफेसर जगत राम को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के निदेशक, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ तुरंत एक बैठक करनी चाहिए, ताकि अन्य राज्यों से आने वाले रोगियों के प्रवेश के लिए एक प्रोटोकॉल पर चर्चा और अंतिम रूप दिया जा सके, खासकर जब ऐसे रोगियों के इलाज की सुविधा स्थानीय रूप से उपलब्ध हो. प्रशासक ने स्पष्ट किया कि पीजीआई भारत सरकार के एक प्रमुख केंद्रीय संस्थान होने के नाते, भारत के किसी भी राज्य के रोगियों को उपचार से इनकार नहीं किया जा सकता है.
चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति
बता दें कि चंडीगढ़ में रोज कोरोना के मामले मिल रहे हैं. शुक्रवार तक चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 536 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 121 हो गई है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में पीटीआई टीचर्स को हरियाणा प्राथमिक विद्यालय संघ ने दिया समर्थन