चंडीगढ़: सेक्टर-38 वेस्ट स्थित स्मॉल चौक के पास सोमवार रात दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सुरजीत बाउंसर की हत्या कर दी. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब सुरजीत अपनी कार से घर लौट रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हाल में उसे पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरजीत के सिर में दो जबकि छाती के पास तीन गोलियां लगी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वारदात को अंजाम देने आए बाइक सवार दो बदमाशों के साथ एक अन्य बाइक पर कुछ और भी बदमाश थे.
घर आ रहा था सुरजीत
सेक्टर-38 वेस्ट निवासी सुरजीत बाउंसर सोमवार रात अपनी कार से मोहाली से वापस घर लौट रहा था. कार को खुद सुरजीत ही चला रहा था और अकेला था. जब वो सेक्टर-38 वेस्ट के स्मॉल चौक के पास पहुंचा तो काले रंग की बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने सुरजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी वहां से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी.
पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना पर मलोया थाना प्रभारी पलक गोयल, सेक्टर-39 थाना प्रभारी भीम सेन, सेक्टर-34 थाना प्रभारी बलदेव कुमार समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरजीत को पीजीआई पहुंचाकर वारदात की जांच शुरू कर दी. वारदात के बाद मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम पहुंची, जिसके बाद वारदात स्थल की वीडियोग्राफी करवाई गई.
इस दौरान फोरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत इकट्ठा किए. टीम ने सियाज कार को खंगालने पर दो खोखे अगली सीट के पास और तीन खोखे कार के पास बरामद हुए हैं. बताया गया कि गोलियां 32 बोर की पिस्टल से चलाई गईं. साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट जब्त कर गहनता से जांच में जुट गई.
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
चौक और वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो बदमाश कैद हो गए हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार एक आरोपी हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरा बिना हेलमेट के सवार था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सेक्टर-38 की ओर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान में जुट गई है.
फाइनेंस का काम करता था सुरजीत
सुरजीत बाउंसर पहले डिस्कोथेक और वीआईपी लोगों को बाउंसर उपलब्ध करवाता था. इसके बाद वो आए दिन विवादों में रहने लगा. सुरजीत ने एक साल पहले बाउंसर उपलब्ध कराने का काम छोड़ दिया था. सुरजीत के दोस्त ने बताया कि सुरजीत मोहाली में अब फाइनेंस का काम करता था. सुरजीत शादीशुदा था और उसके एक 12 वर्षीय बेटा है. परिवार सेक्टर-38 वेस्ट में रहता है.
बाउंसर सुरजीत हत्याकांड को चंडीगढ़ में 3 साल पहले हुए बाउंसर मीत हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मीत हत्याकांड का बदला लेने के लिए ही सुरजीत की हत्या की गई है.
बता दें कि 3 साल पहले चंडीगढ़ सकेतड़ी मंदिर के पास मीत नाम के बाउंसर की हत्या कर दी गई थी जिसमें बाउंसर सुरजीत, सोनू शाह और गगन नाम के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया था. कुछ महीनों पहले चंडीगढ़ में सोनू शाह की हत्या कर दी गई थी और अब सुरजीत की गई है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की