चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा के पहले सत्र से मायूसी जताई है. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि पहली सरकार को राज्यपाल के अभिभाषण में अपनी उपलब्धियां और सोच को दिखाना होता है, लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ नहीं था. जल्दबाजी में सरकार ने राज्यपाल का अभिभाषण लिखकर मात्र औपचारिकता ही पूरी की है.
'वोट किसी के लिए, सपोर्ट किसी को'
वहीं गठबंधन सरकार की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी गठित होने पर उन्होंने कहा कि देखते हैं कि यह कमेटी क्या न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करती है. उन्होंने कहा जेजेपी का बिना नाम लिए कि वोट किसी के लिए थे और सपोर्ट किसी को कर रही है.
'बेगुनाहों को सजा देने के लिए नहीं बना कानून'
जेलों में बंद जाट समुदाय के युवाओं पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि बेकसूर युवाओं की रिहाई होनी चाहिए. क्योंकि कानून भी बेकसूर को सजा देने की बात नहीं कहता है.
'पंजाब सरकार ने उठाया ऐतिहासिक कदम'
विधानसभा के ज्वाइंट सेशन पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि गुरु नानक देव की जयंती पूरे देश के लिए एक पर्व है और इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के साथ पंजाब विधानसभा का संयुक्त सत्र होना अपने आप में ऐतिहासिक कदम है.
ये भी पढ़ें: 550वां प्रकाश पर्व: एक सदन में पंजाब-हरियाणा के विधायक, उप राष्ट्रपति भी ऐतिहासिक पल के गवाह