चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी दल चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे कांग्रेस के तीन बड़े नेता सीटों के बंटवारे को लेकर बातें कर रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं की बातचीत का वीडियो वायरल
इस वीडियो में हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल आपस में बातचीत कर रहे हैं.
सीटों को लेकर आपस में कर रहे बातचीत
अहमद पटेल ने हुड्डा से सवाल किया कि रणदीप सुरजेवाला की पसंद से कितनी सीटें दी जा रही है. इस पर हुड्डा कहते हैं, 4 सीट सुरजेवाला के खाते में है, 6 अशोक तंवर और 4 किसी और के कोटे में गई है. इस पर अहमद पटेल कहते हैं कि और बाकी सीटें, तब हुड्डा कहते हैं कि बाकी की सब न्यूट्रल हैं. हुड्डा ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि आपको भरोसा नहीं है तो बैठाकर बात कर लो. हुड्डा कह रहे हैं कि मुझे क्या मिला?
2 अक्टूबर का बताया जा रहा वीडियो
तब तक अहमद पटेल वीडियो बना रहे शख्स को रोकते हैं. दरअसल, पहले अहमद को लग रहा था कि सामने वाला शख्स केवल तस्वीर ले रहा है, लेकिन जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि शायद वो वीडियो बना रहा है वो उसे रोक देते हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो 2 अक्टूबर का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नहीं चला राव इंद्रजीत का कोई भी दांव, बेटी को नहीं मिला टिकट, करीबियों का भी पत्ता साफ