ETV Bharat / city

चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद बोले- इस वक्त विपक्षी दल ना करें राजनीति - kirron kher at home Chandigarh

चंड़ीगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि बहुत से लोग किरण खेर पर घर से बाहर ना निकलने का आरोप लगा रहे हैं. जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं मैं उनको जवाब देते हुए कहूंगा कि उन लोगों के नेता कहा है.

kirron kher at home Chandigarh
अरुण सूद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:40 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ बीजेपी की ओर से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर वितरित किए गए. ये सैनिटाइजर चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद द्वारा चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक और कमिश्नर केके यादव को सौंपे गए. इस मौके पर ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए अरुण सूद ने कहा कि हम कोरोना योद्धाओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लेकर आए थे. जिसके तहत हमने घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाए थे. इन कोरोना योद्धाओं में पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पेट्रोल पंप कर्मचारी, प्रशासनिक कर्मचारी और प्रेस के लोग सभी शामिल हैं. ये सभी लोग सबसे पहली पंक्ति में खड़े होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. हमने पहले चंडीगढ़ पुलिस कर्मचारियों को सैनिटाइजर दिए ताकि वे सुरक्षित माहौल में काम कर सकें.

'विपक्षी दल ना करें राजनीति'

बीजेपी कार्यकर्ता मदद के लिए तैयार

किसी की दूसरी कड़ी में हमने चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर बांटे. क्योंकि काम के दौरान वे बार-बार हाथ नहीं धो सकते. इसलिए उनके पास सैनिटाइजर का होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा जहां भी जो भी जरूरत होगी बीजेपी कार्यकर्ता हमेशा मदद के लिए तैयार रहेगा.

चंडीगढ़ के सांसद किरण खेर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से लोग किरण खेर पर घर से बाहर ना निकलने का आरोप लगा रहे हैं. जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं मैं उनको जवाब देते हुए कहूंगा कि उन लोगों के नेता कहा है. उनके नेता तो गायब हैं तो वो किस मुंह से सांसद किरण खेर पर आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सांसद साहिबा दिल्ली में सत्र खत्म होने के तुरंत बाद मुंबई ना जाकर चंडीगढ़ आई और वो चंडीगढ़ में अपने घर में हैं. उनसे प्रतिदिन मेरी बात हो रही है. कोरोना की इस लड़ाई में जमकर हमारा सहयोग कर रही हैं.पार्टी के जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं. उन्हीं की देखरेख में हो रहे हैं. ये वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करने का है.

सांसद किरण खेर की तबीयत ठीक ना होने की वजह से उनके डॉक्टर ने उन्हें बाहर जाने के लिए मना किया है. इसलिए वो घर में हैं लेकिन घर में रहते हुए भी वो चंडीगढ़ के लोगों की भरपूर सेवा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में देश के मुकाबले तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज- विज

चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ बीजेपी की ओर से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर वितरित किए गए. ये सैनिटाइजर चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद द्वारा चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक और कमिश्नर केके यादव को सौंपे गए. इस मौके पर ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए अरुण सूद ने कहा कि हम कोरोना योद्धाओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लेकर आए थे. जिसके तहत हमने घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाए थे. इन कोरोना योद्धाओं में पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पेट्रोल पंप कर्मचारी, प्रशासनिक कर्मचारी और प्रेस के लोग सभी शामिल हैं. ये सभी लोग सबसे पहली पंक्ति में खड़े होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. हमने पहले चंडीगढ़ पुलिस कर्मचारियों को सैनिटाइजर दिए ताकि वे सुरक्षित माहौल में काम कर सकें.

'विपक्षी दल ना करें राजनीति'

बीजेपी कार्यकर्ता मदद के लिए तैयार

किसी की दूसरी कड़ी में हमने चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर बांटे. क्योंकि काम के दौरान वे बार-बार हाथ नहीं धो सकते. इसलिए उनके पास सैनिटाइजर का होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा जहां भी जो भी जरूरत होगी बीजेपी कार्यकर्ता हमेशा मदद के लिए तैयार रहेगा.

चंडीगढ़ के सांसद किरण खेर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से लोग किरण खेर पर घर से बाहर ना निकलने का आरोप लगा रहे हैं. जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं मैं उनको जवाब देते हुए कहूंगा कि उन लोगों के नेता कहा है. उनके नेता तो गायब हैं तो वो किस मुंह से सांसद किरण खेर पर आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सांसद साहिबा दिल्ली में सत्र खत्म होने के तुरंत बाद मुंबई ना जाकर चंडीगढ़ आई और वो चंडीगढ़ में अपने घर में हैं. उनसे प्रतिदिन मेरी बात हो रही है. कोरोना की इस लड़ाई में जमकर हमारा सहयोग कर रही हैं.पार्टी के जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं. उन्हीं की देखरेख में हो रहे हैं. ये वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करने का है.

सांसद किरण खेर की तबीयत ठीक ना होने की वजह से उनके डॉक्टर ने उन्हें बाहर जाने के लिए मना किया है. इसलिए वो घर में हैं लेकिन घर में रहते हुए भी वो चंडीगढ़ के लोगों की भरपूर सेवा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में देश के मुकाबले तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज- विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.