ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग में ठेका कर्मियों का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा

गृह मंत्री अनिल विज ने सरकारी अस्पतालों में उपयोग में न लाए जाने वाले वेंटिलेटर्स को मरीजों के इलाज के लिए लोन पर प्राइवेट अस्पतालों को देने के आदेश दिए हैं. विज ने प्राइवेट अस्पतालों से अंडरटेकिंग लेने के लिए भी कहा है.

anil vij orders for ventilators
anil vij orders for ventilators
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 1:01 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. विज ने सरकारी अस्पतालों में उपयोग में न लाए जाने वाले वेंटिलेटर्स को मरीजों के इलाज के लिए लोन पर प्राइवेट अस्पतालों को देने के आदेश दिए हैं. बता दें कि, बाथरूम में फिसलकर गिरने के बाद अनिल विज चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं से उन्होंने अधिकारियों को ये नए निर्देश दिए हैं.

तीन महीने बढ़ाया सुरक्षाकर्मियों का कार्यकाल

अनिल विज ने गृह सचिव से कहा है कि एक जुलाई से हरियाणा होमगार्ड के जवानों को सरकारी अस्पतालों में सिक्योरिटी पर लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और वर्तमान में लगे सुरक्षाकर्मियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि के लिए 30 सितंबर तक बढ़ा दिया जाए, क्योंकि उन्हें कामकाज के तौर तरीके के बारे में जानकारी है, जबकि होमगार्डों को नए सिरे से काम की जानकारी देनी पड़ेगी.

anil vij orders
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

कंटेनमेंट जोन में अब होमगार्ड संभालेंगे कमान

विज ने एक और निर्देश जारी करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में जरूरत के हिसाब से कंटेनमेंट जोन में होमगार्ड पुलिस के जवानों के स्थान पर कमान संभालेंगे. अब कंटेनमेंट जोन में जहां-जहां जरूरत होगी, वहां पर होमगार्ड युवाओं को तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है. अब इससे जहां पुलिस को अतिरिक्त मैनपावर मिलेगी, वहीं पंजीकृत होमगार्ड्स को काम भी मिल जाएगा.

मेडिकल छात्रों की सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को सौंपे

अनिल विज ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से कहा कि मेडिकल कालेजों में चौथे तथा पांचवें वर्ष के मेडिकल छात्रों की सेवाएं आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएं, ताकि डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने आयुष विभाग के डाक्टरों की सेवाएं भी स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए उनकी ड्यूटी निर्धारित करने का सुझाव दिया है. इसके अलावा राज्य के आयुर्वेद के डाक्टरों की भी डयूटी लगाई जाएगी ताकि ये सभी घर-घर जाकर और क्वारंटीन सेंटरों में जाकर काम करें.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार पार कर गया है. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 हो गई है. वहीं 2803 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 78 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिन भी प्रदेश में 415 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 3868 हो गई है.

ये भी पढ़ें- किसानों को समय पर पैसा ना देने वाले आढ़तियों से सरकार वसूलेगी 3000 करोड़, जाएंगे किसानों के खाते में

चंडीगढ़: प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. विज ने सरकारी अस्पतालों में उपयोग में न लाए जाने वाले वेंटिलेटर्स को मरीजों के इलाज के लिए लोन पर प्राइवेट अस्पतालों को देने के आदेश दिए हैं. बता दें कि, बाथरूम में फिसलकर गिरने के बाद अनिल विज चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं से उन्होंने अधिकारियों को ये नए निर्देश दिए हैं.

तीन महीने बढ़ाया सुरक्षाकर्मियों का कार्यकाल

अनिल विज ने गृह सचिव से कहा है कि एक जुलाई से हरियाणा होमगार्ड के जवानों को सरकारी अस्पतालों में सिक्योरिटी पर लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और वर्तमान में लगे सुरक्षाकर्मियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि के लिए 30 सितंबर तक बढ़ा दिया जाए, क्योंकि उन्हें कामकाज के तौर तरीके के बारे में जानकारी है, जबकि होमगार्डों को नए सिरे से काम की जानकारी देनी पड़ेगी.

anil vij orders
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

कंटेनमेंट जोन में अब होमगार्ड संभालेंगे कमान

विज ने एक और निर्देश जारी करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में जरूरत के हिसाब से कंटेनमेंट जोन में होमगार्ड पुलिस के जवानों के स्थान पर कमान संभालेंगे. अब कंटेनमेंट जोन में जहां-जहां जरूरत होगी, वहां पर होमगार्ड युवाओं को तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है. अब इससे जहां पुलिस को अतिरिक्त मैनपावर मिलेगी, वहीं पंजीकृत होमगार्ड्स को काम भी मिल जाएगा.

मेडिकल छात्रों की सेवाएं स्वास्थ्य विभाग को सौंपे

अनिल विज ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से कहा कि मेडिकल कालेजों में चौथे तथा पांचवें वर्ष के मेडिकल छात्रों की सेवाएं आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएं, ताकि डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने आयुष विभाग के डाक्टरों की सेवाएं भी स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए उनकी ड्यूटी निर्धारित करने का सुझाव दिया है. इसके अलावा राज्य के आयुर्वेद के डाक्टरों की भी डयूटी लगाई जाएगी ताकि ये सभी घर-घर जाकर और क्वारंटीन सेंटरों में जाकर काम करें.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार पार कर गया है. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 हो गई है. वहीं 2803 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 78 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिन भी प्रदेश में 415 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 3868 हो गई है.

ये भी पढ़ें- किसानों को समय पर पैसा ना देने वाले आढ़तियों से सरकार वसूलेगी 3000 करोड़, जाएंगे किसानों के खाते में

Last Updated : Jun 14, 2020, 1:01 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.