चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में सीएम का चेहरा बदलने के बाद भी विरोधी शांत नहीं हुए हैं. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब में पिछले दिनों हुए नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान समर्थक (Pro Pakistan) और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और जावेद बाजवा (Jawed Bajwa) पाक सेना प्रमुख नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके सहयोगियों को पंजाब में सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी खतरनाक साजिश है ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें.
यही नहीं अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) को राष्ट्रवादी बताया. विज ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया. पंजाब (Punjab) में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए. अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की जगह चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया गया है.
-
राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) September 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) September 23, 2021राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) September 23, 2021
सिद्धू को पंजाब का सीएम नहीं बनने दूंगा-कैप्टन अमरिंदर सिंह: बुधवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हमेशा की तरह उनके निशाने पर सबसे ज्यादा नवजोत सिंह सिद्धू रहे. कैप्टन ने एलान किया है कि वह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए वो कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने कहा कि सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा है.
इससे पहले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू सीएम न बने, इसके लिए वह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. कैप्टन ने राहुल और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि उनके सलाहकार उन्हें बरगला रहे हैं.
कैप्टन ने सिद्धू को बताया था खतरा: कुछ दिन पहले अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि अगर पंजाब में सीएम के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम को आगे बढ़ाया जाता है तो वह देश के लिए इसका विरोध करेंगे. ये देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से सिद्धू की दोस्ती है. इसके साथ ही सिद्धू की दोस्ती पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से भी है. इसी बयान का हवाला देकर अब अनिल विज ने इसे कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी साजिश बताया है.
ये भी पढ़ें- सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह