दिल्ली/चंडीगढ़ः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में मीटिंग की. इस मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने सभी नेताओं से जानकारी ली और कुछ जीत के मंत्र भी दिए.
मीटिंग में क्या हुआ ?
इस मीटिंग में अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा बीजेपी के वो सभी केंद्रीय नेता मौजूद थे जो हरियाणा विधानसभा चुनाव में भूमिका निभा रहे हैं. इस बैठक में हरियाणा के नेताओं से पूछा गया कि आपकी चुनावी तैयारी कैसी है. आप चुनाव जीतने के लिए क्या कर रहे हैं. इसके अलावा अमित शाह ने कुछ कार्य करने के लिए हरियाणा बीजेपी नेताओं से कहा जिसे राज्य के नेताओं ने जीत के मंत्र के रूप में लिया.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीटिंग के बाद कहा कि आलाकमान ने चुनाव की सारी जानकारी हमसे ली है और कुछ काम करने के लिए हमसे कहा गया है जो हम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी बड़े नेताओं हमारी तैयारियों से संतुष्ट हैं.
अनिल जैन ने क्या कहा ?
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बैठक के बाद कहा कि सभी चुनावी राज्यों के नेताओं से बड़े नेताओं ने फीडबैक लिया है और हरियाणा के नेताओं की अलग से मीटिंग ली गई है. जिसमें चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी ली गई है और अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा भी हमारी तैयारियों से संतुष्ट नजर आए. साथ ही उन्होंने कुछ दिशानिर्देश दिए हैं जिनका हम पालन करेंगे.
मीटिंग में कौन-कौन रहे मौजूद ?
- कार्यकारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- प्रदेश प्रभारी अनिल जैन
- विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला
- बीजेपी संगठन मंत्री सुरेश भट्ट