चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को चंडीगढ़ में 191 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 4346 हो गई है.
सोमवार को चार लोगों की हुई मौत
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. एक तरफ जहां रविवार को कोरोना की वजह से सात लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं सोमवार को भी चार लोगों की मौत हो गई. जिनमें रामदरबार के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-38 के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति, मणिमाजरा का रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर-34 की रहने वाली 78 वर्षीय महिला शामिल हैं.
चंडीगढ़ में 1857 एक्टिव केस
इन सभी को कोरोना के अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. वहीं चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना की वजह से कुल 56 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को चंडीगढ़ में 191 नए मामले भी सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4346 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1857 है.
सोमवार को 135 मरीज हुए ठीक
इसके अलावा सोमवार को 135 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2431 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 30,377 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 25,742 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 173 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 56 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके जताया शोक