चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के 100 ज्यूडिशियल अफसर और 400 कोर्ट कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस विक्रम अग्रवाल ने जानकारी दी कि हाईकोर्ट के भी दो जज, तीन ज्यूडिशियल ऑफिसर और 62 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसको देखते हुए हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि सिर्फ जरूरी मामलों पर ही सुनवाई होगी और मामलों की सुनवाई अगस्त-सितंबर के लिए टाल दी गई है.
हाईकोर्ट के एक कर्मचारी और पंजाब के ज्यूडिशियल ऑफिसर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी मौत हो गई है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में जो हालात बने हुए हैं.
उन सभी चीजों को देखते हुए हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से तय कर लिया था कि बेहद जरूरी मामलों की ही सुनवाई या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. मौजूदा समय में हाईकोर्ट बेहद सीमित मामलों पर ही सुनवाई कर रहा है, बाकी मामले अगस्त-सितंबर तक टाल दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 4435 नए कोरोना केस, 24 घंटे में अब तक की सबसे ज़्यादा मौतें
हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने यह फैसला लिया है. साथ ही वकीलों को कहा है कि यदि वह अपने मामलों की ऑनलाइन मेंशनिंग करना चाहते हैं तो वेब पोर्टल के जरिए कर सकते हैं.
इसके अलावा 1 मई 2021 से 28 मई 2021 तक जो मामले लिस्ट किए गए थे. उनकी सुनवाई 20 अगस्त 2021 से 16 सितंबर 2021 तक कर दिए गए हैं. यदि इसके बीच कोई अपने मामले को प्रीपोन करवाना चाहता है तो वह एक एप्लीकेशन दे सकता है.
ये भी पढ़ें- दो महीने में 20 फीसदी तक गिर गया हरियाणा का रिकवरी रेट, शुक्रवार को रिकॉर्ड 98 मौतें